दिनेश कुमार द्विवेदी, कोरिया। कोरिया जिले के खड़गवां थाने में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. एक पिता अपनी नाबालिग बेटी के साथ लगातार दो वर्षों से शारिरिक शोषण करते आ रहा है. इस बात की जानकारी बेटी ने जब अपनी मां को दी, तो उसने अपने पति के विरुद्ध अपराध पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी को धरदबोचा है.
पुलिस को सूचना मिली कि थाना खड़गवां क्षेत्र स्थित एक ग्राम में पिता ही अपनी नाबालिग पुत्री से दो वर्षों से बलात्कार कर रहा है. इसके अलावा पिता अपनी लड़की के साथ पत्नी से मारपीट करते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज करने नहीं दे रहा है. सूचना पर महिला बाल विकास के अधिकारियों के साथ पुलिस ने पीड़िता एवं उसकी माता से मिलकर घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की. इसके बाद महिला ने अपने पति के खिलाफ थाना खड़गवां में नाबालिग पुत्री के साथ बलात्कार एवं मारपीट करने के संबंध में लिखित आवेदन दिया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपी को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया गया. आरोपी के खिलाफ धारा 376(2)(ढ),323, 506, पॉक्सो एक्ट की धारा 06, जेजे एक्ट की धारा 75 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.