CRIME NEWS: एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने 16 साल की बेटी के साथ रेप करने के आरोप में कलयुगी पिता को गिरफ्तार किया है. पीड़ित की मां के अनुसार, बीते दो सालों में उसकी गैरमौजूदगी में पति ने कई बार बेटी से बलात्कार किया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पीड़िता के मां पुलिस को बताया कि, पति को एक बार नाबालिग लड़की के साथ मारपीट करते हुए भी पकड़ा था. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि, जब वह अपनी बेटी के साथ अपने पैतृक गांव से हरियाणा के अंबाला वापस आई तो आरोपी ने फिर उसका यौन उत्पीड़न किया.

जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. परिवार बीते कई सालों से अंबाला शहर में रह रहा है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. महिला थाने (अंबाला) की पुलिस ने बताया कि, कार्रवाई की सूचना मिलने के बाद आरोपी घर से फरार हो गया. हालांकि बाद में पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया.