सुशील सलाम, कांकेर. हर घर में किसी बात को लेकर वाद-विवाद होता ही रहता है. लेकिन ये विवाद जान पर बन आए तो क्या करेंगे. दरअसल एक ऐसा ही मामला रावघाट के थाना क्षेत्र अंतर्गत साल्हेभाट से सामने निकलकर सामने आया है. जहां नशे की हालत में बेटे ने अपने सौतेले पिता की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी है. घटना के बाद से आरोपी बेटा फरार है.

जानकारी के मुताबिक आरोपी राजेश उसेंडी नशा करने का आदी था. बीती रात वो अपने पिता मनीराम के पास पहुंचा और उसे अपनी मां के साथ रहने की जिद करने लगा. लेकिन पिता ने अपनी पहली पत्नी के साथ रहने से इनकार कर दिया. जिसको लेकर बेटा क्रोधित हो गया. अपने पिता पर लात घुंसे बरसाना शुरू कर दिया. इसी लात-घुंसे से कुछ देर बाद पिता की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि बेटा नशे के चलते परिवार से आए दिन झगड़ा करता रहता था. अपने शराब पीने के लिए परिजनों से पैसे की भी मांग करता था. बीते दिनों उसने अपने घर में इस बात को लेकर भी काफी हंगामा किया था. जिसके बाद अपने पिता के घर आकर इस वारदात को अंजाम दिया है.

घटना की जानकारी लगने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना रावघाट पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना के बाद से आरोपी बेटा फरार चल रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.