लुधियाना . सिद्धू मूसेवाला की पहली बरसी पर पिता बलकौर सिंह ने मंच से बोलते हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर निशाना साधते हुए कहा कि एक गुंडा खुद को राष्ट्रवादी बता रहा है. जेल में बैठकर बोलता है सिद्धू को मारा है सलमान को भी मारेंगे. वहीं सिद्धू की मां ने मंच से बोलते हुए वहां मौजूद लोगों से कहा कि मैं आपसे बस एक ही बात पूछना चाहती हूं कि देश आजाद है या गुलाम, उन्होंने कहा हमें किसी को भुलावे में नहीं रखना चाहिए, हम तो आज भी गुलाम है.
सिद्धू मूसेवाला की मानसा में मनाई गई पहले बरसी के दौरान पिता बलकौर सिंह ने कहा कि जिस दिन लॉरेंस का इंटरव्यू जेल से चलता देखा तो दोबारा ऐसा महसूस हुआ कि एक बार फिर से बेटे का कत्ल हो गया है. सरकार ने पंजाब की जनता का इंटरनेट बंद कर दिया, लेकिन गैंगस्टरों का इंटरनेट जेलों में सरेआम चल रहा है.
सिद्धू मूसेवाला का परिवार लगातार अपने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए मांग कर रहा है. सिद्धू के माता-पिता का कहना है कि अगर वो अपने बेटे को इंसाफ नहीं दिला पाए तो सड़क पर जाकर संघर्ष करेंगे. उनके माता-पिता विधानसभा के बाहर तक धरना दे चुके है. सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा था कि सरकार हमारी बातें नहीं सुन रही है, अभी तक कुछ नहीं हुआ है, सिर्फ शूटर पकड़े गए है. ना ही चालान पेश किया गया है. वही गिरफ्तार किए गए लोगों को भी मारा जा रहा है और गवाहियां खत्म की जा रही है. सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने कहा था कि अगर किसी सियासी नेता का मर्डर होता तो अभी तक सारे आरोपी पकड़ लिए जाते, लेकिन मेरे बेटे के सिर्फ हत्यारे शूटर पकड़े गए है साजिशकर्त्ता अभी तक नहीं पकड़ा गया है. हम आजा मुल्क में रह रहे है फिर भी हमारे साथ क्या हो रहा है.
बरसी कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए है. वहीं इंटरनेट बंद होने के कारण मूसेवाला के चाहने वालों में मायूसी भी है. बीते दिन मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने समर्थकों से समय पर पहुंचने की अपील की थी.
बलकौर सिंह ने पंजाब में बन रहे माहौल के पीछे का कारण सिद्धू मूसेवाला की बरसी पर पहुंचने वाले इकट्ठ को रोकना बताया है. उन्होंने सिद्धू मूसेवाला के चाहने वालों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में बरसी के कार्यक्रम में पहुंचे.
सिद्धू मूसेवाला के पिता अपने बेटे की हत्या की जांच को लेकर सरकार पर पहले ही कई सवाल खड़े कर चुके हैं. जांच में देरी को लेकर विपक्ष ने भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार को घेर रखा है. बहरहाल सिद्धू मूसेवाला की पुण्यतिथि को लेकर होने वाली सभा को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा है कि ‘मैं रविवार को अपने बेटे की पहली बरसी पर सिद्धू की हत्या और इसकी जांच से जुड़े सभी मुद्दों पर विस्तार से बात करूंगा. उन्होंने कहा है कि गैंगस्टर बिश्नोई का इंटरव्यू उनके बेटे को बदनाम करने की साजिश है.