न्यामुद्दीन, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां छत्तीसगढ़ राज्य के रहने वाले एक पिता ने चंद रुपयों के लिए राजस्थान के कुछ मानव तस्करों के हाथ बेटी को बेच दिया था. जिसे तस्कर छत्तीसगढ़ से राजस्थान लेकर जा रहे थे, लेकिन अनुपपूर पुलिस ने सूचना मिलते ही मानव तस्करों समेत पिता को दबोच लिया. पुलिस ने मासूम नाबालिग बच्ची को मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त करा लिया है. मामले में पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं 5 फरार हैं. जिन पर 10-10 हजार रुपए का इनाम पुलिस ने घोषित किया है.

इसे भी पढ़ेः 70 करोड़ की MDMA ड्रग्स मामले में एक और अहमदाबाद से गिरफ्तार, कई महीनों से काट रहा था फरारी

दरअसल, छतीसगढ़ से राजस्थान एक नाबालिग की तस्करी की सूचना अनूपपुर एसपी अखिल पटेल को मिली. जिस पर एसपी ने एक टीम गठित कर जिले के कोतवाली अंतर्गत ननका ढ़ाबा ग्राम पसला पहुंचकर ढ़ाबा संचालक से पूछताछ की. इस दौरान पता लगा कि बालिका रिंकू उम्र 14 वर्ष (परिवर्तित नाम) को कुछ व्यक्तियों के द्वारा शादी का प्रलोभन देकर दुर्व्यापार के लिए ले जाया जा रहा है. जहां पुलिस की विषेष टीम ने क्षेत्र की घेराबंदी कर कैलाश चन्द्र सैनी, नौरुनलाल, राजेन्द्र सैनी निवासी ग्राम बबई झुंझुंनू राजस्थान एवं विष्णु करण निवासी ग्राम इन्दगढ़ जिला दतिया को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि मूलचन्द्र के माध्यम से नाबालिग बच्ची का पिता सतीष सारथी से शादी के नाम पर 2.5 लाख रुपए में सौदा किया गया था. जिसे लेकर वो झुंझुनू राजस्थान जा रहे थे.

इसे भी पढ़ेः BREAKING: मप्र सरकार ने माना थर्मल पावर प्लांट्स में चंद दिनों के लिए बचा कोयला, अंधेरे में डूब सकता है MP

पुलिस ने बताया कि सौदे में नाबालिग के पिता सतीष सारथी की भी आपराधिक भूमिका थी. जिसने पैसों की एवज में अपनी बेटी का सौदा किया. घटना में ग्राम समौली जिला सूरजपुर का एक एजेन्ट भी सम्मिलित है. जिसके माध्यम से पैसों का लेन देन किया गया था. पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि वो ग्राम सिंदली से आर्टिका वाहन से 9 व्यक्ति ग्राम समौली जिला सूरजपुर आये थे. जिसमें मूलचन्द्र, राजू, नरेष, चन्द्रभान और भवरलाल सौदे के बाद चले गए.

इसे भी पढ़ेः ब्लैकमेलिंग की गजब कहानी: बालाओं ने पति के जरिए महिला रेलकर्मी को अपने जाल में फंसाया, बदनाम करने की धमकी देकर ठगे 3 लाख, फिर पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

मामले में थाना कोतावली में आरोपियों के खिलाफ धारा 363, 366ए, 370 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में आरोपी कैलाष सैनी, नौरुल सेनी, राजेन्द्र सेनी निवासी सिंघली, वाहन का ड्राईवर विष्णु करण तथा पीड़िता के पिता सतीष सारथी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों से सौदेबाजी के 98 हजार रुपए भी जप्त किए गए हैं. कुल 10 आरोपी बनाए गए हैं. जिसमें से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि पांच फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है और उन इनाम की भी घोषणा की गई है.

इसे भी पढ़ेः अजब एमपी के गजब मंत्रीः प्रदेश बिजली संकट से जूझ रहा, ऊर्जा मंत्री सड़क पर घुमा रहे भैंस, देखिए वीडियो