Sasaram News: सासाराम के नौहट्टा थाना क्षेत्र में आज शनिवार (17 मई) को एक बड़ा हादसा हुआ है. क्षेत्र के नवारा सोन नदि में डूबने से बाप-बेटे समेत 3 लोगों की डूबने से मौत हो गई. ये सभी लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. जहां, अंतिम संस्कार के बाद नहाने के दौरान यह हादसा हो गया. हादसे के बाद गोताखोर डूबे हुए लोगों के शव की खोज कर रहे हैं.

एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में 3 लोग डूबे

जानकारी के अनुसार काजीपुर निवासी उदय शर्मा की मां सनकलिया देवी (85) का शुक्रवार की रात निधन हो गया था, जिसके बाद आज शनिवार को नवारा सोन घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा था. अंतिम संस्कार के बाद सभी लोग स्नान करने के लिए नौहट्टा थाना क्षेत्र के उल्ली ज्ञान घाट आश्रम के नीचे सोन कोयल के संगम पर पहुंचे.

इसी दौरान नहाने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने के कारण रंजन शर्मा डूबने लगा. बेटे को डुबता देख नागेश्वर शर्मा बचाने चले गए. इस दौरान वह भी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. दोनों को डूबता देख अन्य लोग उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद पड़े. इस दौरान रितेश शर्मा जो रिश्ते में नागेश्वर शर्मा का भतीजा लगता है, तीनों की गहरे पानी में चले जाने से डूब गए.

1 शव बरामद दो की तलाश जारी

सोन नदी में तीन लोगों के डूबने की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ हिंदुजा भारती, एसआई विनोद सिंह, प्रवीण कुमार, अनामिका कुमारी पहुंची और एसडीआरएफ को बुलाया गया है. इस दौरान हजरीया बंशी लगाकर स्थानीय गोताखोर ने रितेश शर्मा के शव को निकाला है. अन्य दो की तलाश की जा रही है. वहीं, दूसरी ओर हादसे के बाद से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें- शर्मनाक: कटिहार में नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ गैंगरेप, खेत में घास काटने गई युवती के साथ 4 युवकों ने की दरिंदगी