सुपौल। जिले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे में एक पिता और उसके पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सदर बाजार के पास गंगा पेट्रोल पंप के समीप एनएच-327ई पर हुई।
बाइक से जा रहे थे रेलवे स्टेशन
मृतकों की पहचान पिपरा प्रखंड के जोलहनियां गांव निवासी राममोहन गोस्वामी उर्फ शंभू और उनके पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार राममोहन गोस्वामी अपने दोनों बेटों रोहित कुमार और मंटुन कुमार के साथ बाइक से सुपौल रेलवे स्टेशन जा रहे थे। तीनों को राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़नी थी।
तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
जैसे ही उनकी बाइक गंगा पेट्रोल पंप के पास पहुंची तभी तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राममोहन गोस्वामी और रोहित कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घायल बेटे की हालत नाजुक
हादसे में दूसरा पुत्र मंटुन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक बताई है।
सड़क जाम, मुआवजे की मांग
घटना की खबर मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने सुपौल-पिपरा मुख्य सड़क को जाम कर मुआवजे और दोषी चालक की गिरफ्तारी की मांग की।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि सरकारी सहायता और कार्रवाई के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटवाया गया। अज्ञात वाहन की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



