स्पोर्ट्स डेस्क- कभी-कभी कुछ टैलेंट ऐसे होते हैं जो कितनी भी गरीबी हो, कितना भी संघर्ष हो अपना एक अलग मुकाम बना ही लेते हैं, कुछ ऐसी ही कहानी है, अभी हाल ही में टीम इंडिया की टेस्ट टीम में शामिल किए गए युवा गेंदबाज टी नटराजन की, जिन्होंने अपने संघर्ष और मेहनत के दम पर क्रिकेट की दुनिया में बहुत ही कम समय में एक अलग पहचान बना ली है। टी नटराजन को बीसीसीआई ने चोटिल उमेश यादव की जगह पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे सीरीज के टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और दो मुकाबले बाकी हैं हालांकि सीरीज में एक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है तो एक मैच में टीम इंडिया ने बाजी मारी है और सीरीज भी एक-एक से बराबरी पर है, लेकिन टीम इंडिया के लिए मुश्किल समय यह है कि भारतीय टीम के गेंदबाज लगातार चोटिल हो रहे हैं पहले मोहम्मद शमी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हुए और अब उमेश यादव चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो चुके हैं ऐसे में हर किसी की नजर थी कि आखिर उमेश यादव की जगह टीम में किसे लिया जाएगा और अब टीम इंडिया की टेस्ट टीम में उमेश यादव की जगह पर बीसीसीआई ने टी नटराजन को शामिल करने का ऐलान कर दिया है।
बीसीसीआई ने शुक्रवार को बयान में कहा है कि उमेश यादव को दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बाई पिंडली में चोट लगी थी उसके बाद उनका स्कैन किया गया था बाकी के दो मैच के लिए तेज गेंदबाज पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाएंगे और इसलिए वह सीरीज से बाहर हो गए हैं बीसीसीआई ने आगे कहा कि अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने उमेश यादव की जगह अब टी नटराजन को टीम में शामिल किया है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में शर्दुल ठाकुर को टीम में मोहम्मद शमी की जगह पर शामिल किया गया था शमी और यादव चोट से उबरने के लिए बंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी एनसीए में रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजरेंगे।
आईपीएल से बने स्टार
टी नटराजन ने आईपीएल 2020 में अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया, अपनी सधी गेंदबाजी, और सटीक यॉर्कर फेंकने की कला की वजह से अब क्रिकेट की दुनिया में टी नटरजान को यॉर्कर किंग के नाम से जाना जाता है। टी नटराजन को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में पहली बार शामिल किए गए, और टी-20 और वनडे सीरीज के लिए उन्हें टीम में चुना गया, जहां उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया और सधी गेंदबाजी की, अभी फिलहाल टी नटराजन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही हैं, जहां वो नेट गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल हैं लेकिन अब उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम इंडिया में चुन लिया गया है।
संघर्ष भरी कहानी है टी नजराजन की
टी नटराजन के संघर्ष की कहानी भी काफी दर्द भरी है नटराजन के पिता दिहाड़ी मजदूरी किया करते थे वहीं माता एक छोटी सी दुकान चलाया करती थीं उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं थी, टी नटराजन ने अपने शुरुआती क्रिकेट करियर में टेनिस बॉल से क्रिकेट खेला करते थे, साल 2017 की आईपीएल की नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने नटराजन को तीन करोड रुपए की कीमत में खरीदा था।