कल यानि 15 जून को फादर्स डे (Father’s Day) सेलिब्रेट किया जाना है. फादर्स डे सबसे पहले पश्चिम वर्जीनिया के फेयरमोंट में 19 जून 1910 को मनाया गया था. फादर्स डे (Father’s Day) पिताओं के सम्मान में एक व्यापक रूप से मनाया जाने वाला पर्व हैं. बॉलीवुड में भी कई ऐसे लोग हैं जो सिंगल फादर बनकर ही अपने बच्चों को पाल रहे हैं.

1. चंद्रचूड़ सिंह – बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर चंद्रचूड़ सिंह (Chandrachur Singh) का नाम लिस्ट में सबसे पहला है. जिन्होंने अकेले ही बेटे की परवरिश की हैं. बता दें कि एक्टर अपनी पत्नी से अलग हो चुके हैं.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
2. राहुल देव – एक्टर राहुल देव (Rahul Dev) का भी नाम इस लिस्ट में है. एक्टर अपने बेटे सिद्धार्थ को सालों से अकेले पाल रहे हैं. एक्टर की पत्नी का साल 2010 में कैंसर से निधन हो गया था.
3. राहुल बोस – आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टर राहुल बोस (Rahul Bose) 6 बच्चों के सिंगल फादर हैं. उन्होंने अंडमान निकोबार के करीब 6 बच्चों को गोद लिया हुआ है. उनकी सारी जिम्मेदारी एक्टर अकेले ही उठाते हैं.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
4. करण जौहर – बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) भी सिंगल फादर हैं. करण जौहर के दो बच्चे रुही और यश है. उनका जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ हैं. दोनों को करण एक अच्छी परवरिश दे रहे हैं. अक्सर दोनों करण के साथ पार्टियों और एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किए जाते हैं.
5. तुषार कपूर – बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) भी सिंगल फादर ही हैं. उन्होंने शादी नहीं की है. एक्टर का एक बेटा है. जिसका नाम लक्ष्य है. उनके साथ अक्सर वो तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं. बता दें कि तुषार कपूर दिग्गज एक्टर जितेंद्र के बेटे हैं. लेकिन वो पिता की तरह बॉलीवुड में कामयाबी हासिल नहीं कर पाए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक