पापा का हाथ पकड़कर ही तो ये दुनिया देखी है. पापा के लिए इस खास दिन पर आप भी बहुत कुछ करने की सोच रहे होंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि पापा को बस एक छोटा सा गिफ्ट दे दीजिए और वो बहुत खुश हो जाते हैं. एक पापा ही तो हैं जिन्हें ज्यादा खुश करने की जरूरत ही नहीं पड़ती. क्योंकि वो हमेशा आपकी हर बात पर खुश रहते हैं. इस बार उन्हें राशि के अनुसार रोचक गिफ्ट देकर खुश कर दें.

पिता को राशियों के अनुसार दे गिफ्ट

मेष राशि
उपहार में लाल रंग की प्रधानता होनी चाहिए. आप उन्‍हें लाल रंग का पैन, लाल टीशर्ट या फिर लाल रंग की टाई भी गिफ्ट कर सकते हैं. अगर इस शुभ दिन पर आप उन्‍हें लाल रंग की मिठाई लाकर दें तो उनकी ग्रहदशा में भी सुधार आएगा.

वृष राशि
उपहार सफेद और नीले रंग की वस्‍तुएं हैं. आप उनके खाने के लिए नारियल या फिर काजू की बर्फी ला सकते हैं. आप पिताजी को नीली शर्ट भी दे सकते हैं.

मिथुन राशि
आप पिता के लिए हरे-भरे पौधे वाले गमले ला सकते हैं. या फिर उनको किसी सरप्राइज आउटिंग पर ऐसी जगह ले जा सकते हैं, जहां प्राकृतिक रूप से हरेभरे नजारे हों.

कर्क राशि
आप अपने पिता को एक अच्‍छा सा फोटो फ्रेम दे सकते हैं जिसमें आप अपने पूरे परिवार की फोटो लगा सकें. या फिर आप अपने हाथ से सफेद कैनवास पर पेंटिंग बनाकर पिता को उपहार में दे सकते हैं.

सिंह राशि
सूर्य के स्‍वामित्‍व वाले लोग अपने कर्मफल पर बहुत यकीन करते हैं और मेहनती होते हैं. आप उनकी थकान को कम करने के लिए अच्‍छी सी रिलैक्सिंग चेयर उन्‍हें गिफ्ट कर सकते हैं. या फिर उनके लिए लाल और पीले रंग की मिठाइयां ला सकते हैं.

कन्‍या राशि
आपके पिता की राशि कन्या हैं तो परफेक्‍शन के साथ अपने काम को करना पसंद करते हैं. आप उन्‍हें अच्‍छी सी डायरी और अच्‍छा सा पैन दे सकते हैं. आप चाहें तो उन्‍हें मोबाइल भी दे सकते हैं.

तुला राशि
अगर आपके पिता भी इस राशि के हैं तो आप उन्‍हें अच्‍छा सा वॉलेट दे सकते हैं. इसके अलावा आप उन्‍हें अच्‍छा सा परफ्यूम भी दे सकते हैं.

वृश्चिक राशि
आप उन्‍हें लाल रंग के फलों की अच्‍छी सी बास्‍केट बनवाकर उपहार में दे सकते हैं और इसके साथ ही लाल रूमाल भी दे सकते हैं.

धनु राशि
अगर आपके पिता धनु राशि के हैं तो आप उन्‍हें पीले वस्‍त्रों के साथ सोने की चेन या अंगूठी भी उपहार में दे सकते हैं.

कुंभ राशि
इस राशि के लोगों के बारे में ऐसा माना जाता है कि उन्‍हें पढ़ने का खास शौक होता है. आप उन्‍हें किसी अच्‍छे लेखक की किताब उपहार में दे सकते हैं.

मीन राशि
अगर आपके पिता अभी जॉब में हैं तो आप उन्‍हें अच्‍छा सा पैन, अच्‍छा सा ऑफिस बैग दे सकते हैं.