एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘आप जैसा कोई’ (Aap Jaisa Koi) में देखा गया था. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. वहीं, अब एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) ने अपने पसंदीदा सह-कलाकार के नाम का खुलासा किया और उनके लिए नोट भी लिखा है.

फातिमा ने किसको बताया पसंदीदा सह-कलाकार
बता दें कि फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) ने इंस्टाग्राम पर ‘आप जैसा कोई’ की बीटीएस फोटो शेयर करते हुए आर माधवन (R. Madhavan) को अपना पसंदीदा सह-कलाकार बताया है. उनके साथ फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- ‘मेरे सबसे पसंदीदा सह-कलाकार. इस पूरे शूट को बहुत आसान बनाने के लिए शुक्रिया. उसके लिए भी शुक्रिया कि आपने हमें हर रोज अम्मा का सांभर मसाला खिलाया और फिलटर कॉफी पिलाई. गुलाब जामुन खिलाने के लिए भी शुक्रिया. आर माधवन (R. Madhavan) आप बहुत अच्छे इंसान हैं.’
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
इस पोस्ट के पहले उन्होंने ‘आप जैसा कोई’ के निर्देशक विवेक सोनी के साथ इंस्टाग्राम पर कई फोटो शेयर किया था. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘अपनी रोजाना की सेल्फी से लेकर तुम्हारे अलग अंदाज को मैं अभी भी नहीं समझ पाई. तुम्हारे साथ काम करना एक सफर जैसा है. तुम बॉलीवुड के चलते-फिरते इनसाइक्लोपीडिया हो. (मुझे अब भी नहीं पता कि तुम कैसे हर गाना, हर दृश्य याद रखते हो, तुम पागल हो.) तुममे साधु जैसी शांति है. फिल्म में मुझे मधु बनाने के लिए और उस पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद. तुम्हारी जादू वाली दुनिया का हिस्सा बनना बहुत अच्छा रहा.’
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
क्या है फिल्म की कहानी?
बता दें कि फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) की फिल्म ‘आप जैसा कोई’ (Aap Jaisa Koi) 11 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. फिल्म में एक्ट्रेस के अपोजिट आर माधवन (R. Madhavan) नजर आए थे. फिल्म की कहानी दो ऐसे लोगों पर आधारित जिनकी उम्र में अंतर है और वह अलग-अलग पेशे से ताल्लुक रखते हैं. दोनों के बीच प्यार हो जाता है. गलतफहमी की वजह से वह अलग हो जाते हैं. आखिर में वह साथ होते हैं. ये फिल्म विवेक सोनी के निर्देशन में बनी थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक