दिल्ली। पूरा देश कोरोना महामारी से निपटने में जुटा है। इससे लोगों को बचाने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है। फिलहाल लॉकडाउन 17 मई तक जारी रहेगा। अब ईद को लेकर उलेमाओं ने बड़ा फतवा जारी किया है।
मुसलमानों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था दारुल उलूम देवबंद ने अलविदा की नमाज को लेकर फतवा जारी कर दिया है। यह फतवा लॉकडाउन बढ़ने की स्थिति में ईद और अलविदा की नमाज को लेकर जारी किया गया है। दरअसल, हालात ऐसे लग रहे हैं कि लॉकडाउन का चौथा चरण भी लागू हो सकता है। इसी के मद्देनजर ये फतवा जारी किया गया है।
दारुल उलूम देवबंद ने फतवा जारी कर कहा है कि ईद के लिए नए कपड़े खरीदना जरूरी नहीं है। जो आपके पास हैं उन्हीं का इस्तेमाल करें। यह फतवा मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने जारी किया है। मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भी हैं। उनकी तरफ से फतवे में कहा गया है कि लॉकडाउन बढ़ने और मस्जिदों को इजाजत ना मिलने पर लोग घरों में ही नमाज पढ़ें। इमाम मोअज्जम के अलावा जो तीन लोग नमाज वर्तमान में पढ़ रहे हैं, वही लोग ईद और अलविदा की नमाज भी पढ़ेंगे। फतवा में लोगों से लॉकडाउन का पालन करने और घर पर ही इबादत करने को कहा गया है।