नई दिल्ली। इस्कॉन की सर्वोच्च संचालन समिति के प्रमुख स्वामी भक्तिचारू महाराज का शनिवार को कोरोना की वजह से निधन हो गया. अमेरिका के फ्लोरिडा में इलाज के दौरान शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली.
जानकारी के अनुसार, स्वामी भक्तिचारू महाराज 3 जून को उज्जैन से अमेरिका गए थे. कोरोना परीक्षण के बाद 18 जून को उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. इस बीच इलाज के लिए उन्हें फ्लोरिया शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मल्टीपल आर्गन के फेल होने पर शनिवार को उनका निधन हो गया.
इस्कॉन की गवर्निंग बॉडी के दो बार अध्यक्ष रह चुके भक्तिचारू स्वामी इस्कॉन के संस्थापक स्वामी प्रभुपाद के प्रिय शिष्यों में से एक थे, जिन्हें उनकी सेवा का भी अवसर प्राप्त हुआ था.