फाजिल्का. फाजिल्का जिले के दो गांव, लाधूका और अचाडिक्की में आज सरपंच चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इसके लिए दोनों गांवों में दो सरकारी स्कूलों में पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. प्रत्येक गांव में चार-चार उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा, और परिणाम आज शाम को ही घोषित किए जाएंगे. सुरक्षा व्यवस्था के तहत भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

Also Read This: राजपुरा-मोहाली रेलवे लिंक को मिली मंजूरी, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत…

File Photo

जानकारी के अनुसार, आज़ादी के बाद पहली बार इन दोनों गांवों को अलग किया गया है, और दोनों में अलग-अलग चुनाव कराए जा रहे हैं. लाधूका गांव में सरपंच पद के लिए राकेश कुमार और जरनैल सिंह के बीच मुकाबला है. यहां कुल 1900 वोटर हैं, और मतदान स्थानीय प्राइमरी स्कूल में हो रहा है.

वहीं, अचाडिक्की गांव में दर्शन सिंह और कोमल रानी सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. यहां कुल 261 वोटर हैं, जिनमें से 150 वोटों के लिए मतदान हो चुका है. इसके लिए लाधूका के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में पोलिंग स्टेशन बनाया गया है, जहां वोटिंग जारी है.

Also Read This: सीएम भगवंत मान का युवाओं को संदेश: असफलता से न घबराएं, बंद घड़ी भी दिन में दो बार सही होती है…