Bihar News: राजधानी पटना के मनेर थाना क्षेत्र में एक एफसीआई कर्मी और जमीन कारोबारी राजदेव राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रविवार देर रात छितनावा गांव के खेत में उनका शव मिला. पुलिस को शक है कि जमीन के कारोबार के चलते उनकी हत्या हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है. 

खेत में मिला शव

दरअसल, रविवार देर रात मनेर थाना क्षेत्र के छितनावा गांव में ग्रामीणों ने एक शव देखा. शव खेत में पड़ा हुआ था. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर बगीचा निवासी 45 वर्षीय राजदेव राय के रूप में की. राजदेव राय FCI में नौकरी करते थे और साथ ही जमीन का कारोबार भी करते थे. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि राजदेव राय की गोली मारकर हत्या की गई है.

इलाके में फैली सनसनी

घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के भाई ने बताया कि रविवार रात से ही उनके भाई का मोबाइल फोन बंद था. हम लोग काफी खोजबीन किए. देर रात पता चला कि बधार में उनका शव है. जिसके बाद हम सभी लोग पहुंचे और पुलिस सूचना दिया गया. मेरे भाई नौकरी के साथ-साथ जमीन का कारोबार भी करते थे. संभावना है कि जमीन को लेकर ही हत्या की गई है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: महाकुंभ में डॉक्टर अभिषेक रंजन की मौत, रेलवे ने लगाई थी ड्यूटी