FD Interest Rates Hikes: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. ऐसे में अगर आप इन दिनों FD कराने का प्लान बना रहे हैं तो आपको उससे पहले इन बैंकों की नई ब्याज दरों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए.
यहां हम आपको बता रहे हैं कि इन 2 बैंकों समेत देश के प्रमुख बैंक 3 करोड़ रुपये से कम की FD पर आम नागरिकों को कितना ब्याज दे रहे हैं. ताकि आप अपनी सुविधा के हिसाब से सही जगह निवेश कर सकें.
FD कराते समय इन 3 बातों का रखें ध्यान
1. सही अवधि चुनना है जरूरी
FD में निवेश करने से पहले इसकी अवधि के बारे में सोचना जरूरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर निवेशक मैच्योरिटी से पहले निकासी करते हैं तो उन्हें पेनाल्टी देनी होगी. मैच्योरिटी से पहले FD तोड़ने पर 1% तक पेनाल्टी लगेगी. इससे डिपॉजिट पर मिलने वाला कुल ब्याज कम हो सकता है.
2. सारा पैसा एक ही FD में निवेश न करें
अगर आप एक ही बैंक में 10 लाख रुपये FD में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो इसके बजाय एक से ज़्यादा बैंकों में 1 लाख रुपये की 8 FD और 50 हज़ार रुपये की 4 FD में निवेश करें. इसलिए अगर आपको बीच में पैसे की ज़रूरत पड़ती है, तो आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से बीच में FD तुड़वाकर पैसे का इंतज़ाम कर सकते हैं. आपकी बची हुई FD सुरक्षित रहेगी.
3. 5 साल की FD पर मिलती है टैक्स छूट
5 साल की FD को टैक्स सेविंग FD कहते हैं. इसमें निवेश करके आप आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत अपनी कुल आय से 1.5 लाख रुपये की कटौती का दावा कर सकते हैं. इसे आसान भाषा में समझें तो आप धारा 80C के ज़रिए अपनी कुल कर योग्य आय से 1.5 लाख रुपये तक की कटौती कर सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें