FD Interest Rates Updated: शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है. इस बीच निजी बैंक यस बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है. बैंक ने 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है, जो 5 नवंबर 2024 से लागू हो गई है.

अब आम नागरिकों के लिए यस बैंक में एफडी दरें 3.25% से लेकर 7.75% तक हैं, जबकि फिक्स्ड डिपॉजिट में बुजुर्गों को 3.75% से लेकर 8.25% तक ब्याज मिलेगा. 18 माह की फिक्स्ड डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा ब्याज दर 7.75% और बुजुर्गों को 8.25% है.

साथ ही हम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और एचडीएफसी बैंक की ब्याज दरों के बारे में भी बता रहे हैं, जिससे आपको निवेश करने में आसानी होगी.

एसबीआई एफडी दरें अपडेट्स

वहीं फिक्स्ड डिपॉजिट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने आम पब्लिक के लिए ब्याज दर 3.50% से 7.10% है, जबकि बुजर्गों को 4 % से 7.60% तक का फायदा मिल रहा है. एसबीआई की स्पेशल 400 दिन स्कीम में बुजर्गों को 7.60% ब्याज मिल रहा है.

आईसीआईसीआई बैंक की सावधि जमा दरें

आईसीआईसीआई बैंक ने भी सामान्य नागरिकों के लिए सावधि जमा दरों को घटाकर 3% से 7.25% और बुजर्गों के लिए 3.50% से 7.80% कर दिया है. यहां 15 से 18 महीने की FD पर सबसे ज्यादा 7.80% इंट्रेस्ट दिया जा रहा है.

एचडीएफसी बैंक FD Interest Rates Updated

एचडीएफसी बैंक ने अपनी एफडी दरों में चेंज कर आम पब्लिक के लिए ब्याज दर 3% से 7.35% और बुजुरिगों के लिए 3.50% से 7.85% कर दी है. यहां 2 साल 11 महीने से लेकर 35 महीने की FD पर 7.75% ब्याज मिल रहा है.

PNB FD Interest Rates Updated

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने भी एफडी दरें 3.50% से 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4% से 7.75% तय की हैं. पीएनबी की सबसे अधिक ब्याज दर 400 दिनों की एफडी पर 7.75%