दिल्ली। कोरोना का खौफ लोगों के दिलो दिमाग पर बुरी तरह हावी है। इसका खौफ इस कदर है कि एक शख्स तीन महीने तक मारे डर के एयरपोर्ट से बाहर ही नहीं निकला।

दरअसल, पिछले साल की शुरुआत से ही कोरोना ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया और धीरे धीरे खौफनाक तरीके से बढ़ता रहा। कोरोना के डर के चलते लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया। ऐसी ही एक घटना शिकागो से भी सामने आई है, जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। शिकागो के एक एयरपोर्ट कैंपस में एक भारतीय मूल का व्यक्ति करीब तीन महीने तक कोरोना के डर से छिपा रहा और बाहर ही नहीं निकला।

दरअसल, कैलिफोर्निया का रहने वाला भारतीय मूल का नागरिक कोरोना के डर के कारण शिकागो के एयरपोर्ट कैंपस में करीब तीन महीने से छिपा हुआ था। बताया जा रहा है कि वो कोरोना से इतना डरा हुआ था कि वो बाहर ही नहीं निकला। आश्चर्य की बात यह रही कि युवक के छिपने की जानकारी सिक्योरिटी स्टाफ को भी नहीं चली और काफी बाद में ये बात पता लगी। युवक के बारे में जानकारी मिलते ही सिक्योरिटी स्टाफ ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया। युवक का नाम आदित्य सिंह है। वह 19 अक्टूबर को एयरपोर्ट पर पहुंचा और मौका पाकर सिक्योरिटी जोन में जाकर छिप गया। पुलिस के मुताबिक, आदित्य सिंह कोरोना के खौफ से इतना डरा हुआ था कि उसकी वजह से बाहर ही नहीं निकला। एयरपोर्ट स्टाफ को जब 16 जनवरी को इस बात का पता चला, तब उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया।