शिखिल ब्यौहार, भोपाल। राजधानी भोपाल में एक बार फिर बदमाशों के आतंक का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने परिवार के साथ शादी से लौट रहे एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और बीच-बचाव करने आई उसकी बहन व पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, युवक अपनी पत्नी और बहन के साथ कार से शादी समारोह से घर लौट रहा था। रास्ते में आरोपियों ने अपनी कार आगे लगाकर रास्ता रोक लिया और अचानक हमला बोल दिया। 

READ MORE: विधानसभा परिसर से चंदन पेड़ की चोरी का मामलाः पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

बदमाशों ने तीन से ज्यादा राउंड फायरिंग की, जिसमें युवक के पैर और पेट में गोलियां लगीं। वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान बीच-बचाव करने के लिए आगे आई बहन और पत्नी को भी आरोपियों ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया। 

READ MORE: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की बढ़ाई गई सुरक्षा: केंद्रीय गृह मंत्रालय को मिले इनपुट के बाद भोपाल-दिल्ली दोनों जगह सुरक्षा कड़ी, बंगलों के चारों तरफ की बैरिकेटिंग  

परिजनों ने इस हमले का आरोप शन्नू वजनदार और रूसी गिरोह पर लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। यह घटना भोपाल में बढ़ते अपराध और बदमाशों के हौसलों की पोल खोल रही है। इलाके में दहशत का माहौल है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H