इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के बाद खण्डवा में दो अलग-अलग घटनाओ में शराब पीने के बाद चार युवकों की संदिग्ध मौत हो गई. ये दोनों घटनाएं अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग समय हुई हैं, लेकिन दोनों में घटनाक्रम एक जैसे ही है. पहला मामला 24 जुलाई का है. जहां दो दोस्तों ने मिलकर शराब पी, इसके बाद उनकी तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां एक के बाद एक की मौत हो गई. वहीं दूसरे मामले में दो दोस्तों की शराब पार्टी के बाद मौत हो गई. हालांकि अभी प्रशासन जहरीली शराब से मौत की पुष्टि नहीं की है. पुलिस और आबकारी दोनों विभाग मामले की जांच में जुटे हैं.

इसे भी पढ़ें ः गुजरात में हुआ भीषण सड़क हादसा, कार और बस की टक्कर में MP के 4 लोगों की दर्दनाक मौत

दरअसल 24 जुलाई को वीरेन्द्र रावत और गोलू उर्फ़ जय पाल की जिला मुख्य चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई. दोनों ने रात में साथ बैठकर शराब पी थी. जिसके बाद दोनों की तबियत बिगड़ गई थी. इन दोनों मामलों में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ज़हर से मौत होने की बात सामने आ रही है. लेकिन पुलिस के उलझन का विषय यह है कि ज़हर शराब में था या खाने में.

इसे भी पढ़ें ः लालच बुरी बला है! मर्सिडीज खरीदने का सपना रह गया अधूरा, 3 लाख बचत के चक्कर में गवाएं 67 लाख

बता दें कि इन मौतों की गुत्थी सुलझी भी नहीं थी कि 26 जुलाई को मनमीत सिंह उर्फ़ सन्नी की अचानक तबियत बिगड़ी और उपचार के दौरान मौत हो गई. डॉक्टरों ने हार्ट अटैक और ब्रेन हेमरेज को कारण बताया, लेकिन परिजनों ने शराब पीने से हुई मौत की आशंका जता रहे हैं. इधर दूसरे दिन उसके अंतिम संस्कार की तैयारी चल ही रही थी कि साथी गुरजीत सिंह बग्गा उर्फ़ हन्नी की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक दोनों साथियों ने दो दिन पहले एक साथ शराब पी थी.

मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कर रही है. हालांकि आबकारी विभाग शराब से हुई मौत की बात मनाने को तैयार नहीं है. जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि दो मौतें जहरीली खाने से हुई है, लेकिन टीम लगातार जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें ः स्कूल खुलने पर पढ़ाई करने पहुंचा बंदरों का दल, प्रिंसिपल की ही ले ली क्लास, देखिए वीडियो