नई दिल्ली। कभी मौन रहने के नाम से पहचाने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है. मनमोहन सिंह ने गुजरात चुनाव में पाकिस्तान का नाम इस्तेमाल करने को लेकर मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चुनाव में अपनी हार की आशंका से मोदी बौखला गए हैं. मनमोहन ने कहा कि हमें मोदी के बयान पर दुख हुआ है और गुस्सा भी आ रहा है. मणिशंकर अय्यर के यहां किसी से गुजरात चुनाव पर बात नहीं हुई है. मोदी खतरनाक पंरपरा की शुरुआत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को किसी के ज्ञान की जरुरत नहीं है.
मनमोहन सिंह का बयान मोदी के उस बयान के परिपेक्ष्य में आया है जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उन्हें अय्यर द्वारा नीच कहने के एक दिन पूर्व विपक्षी दल के नेताओं ने मणिशंकर के घर पाकिस्तान के मौजूदा एवं पूर्व अधिकारियों के साथ एक गुप्त बैठक की थी. हालांकि मोदी के बयान के बाद उसी बैठक में शामिल एक पूर्व राजनयिक ने पीएम मोदी के बायन को गलत बताया है. पूर्व राजनयिक चिन्मय गरेखन ने कहा कि उस बैठक में सिर्फ भारत-पाक के रिश्तों पर बात हुई थी. उसमें गुजरात चुनाव को लेकर किसी ने कोई बात नहीं की थी.
चुनाव में पाकिस्तान का नाम घसीटना बंद करें
उधर इस मामले गुजरात चुनावों में पाकिस्तान का नाम लेने पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद फैसल ने ट्वीट करके कहा था कि भारत को अपनी चुनावी बहस में पाकिस्तान को घसीटना बंद करना चाहिए और अपनी ताकत पर चुनाव जीतना चाहिए न कि झूठी साजिशों के बूते पर जो कि पूरी तरह से निराधार और गैर जिम्मेदाराना है.