निशांत राजपूत, सिवनी। जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा कांग्रेस पार्टी से गद्दारी करने वाले बरघाट क्षेत्र के 5 लोगों को कांग्रेस पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बरघाट नगर परिषद में कांग्रेस पार्टी के निर्वाचित पार्षदों को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बरघाट द्वारा अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुनाव के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए थे, जिसमें पार्षद संध्या देवी ठाकुर वार्ड क्रमांक 12 बरघाट, निधि जायसवाल पार्षद वार्ड क्रमांक 14, और अभिलाष गोलू मालवीय वार्ड क्रमांक 4 साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नगर परिषद बरघाट के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर, बरघाट नगर कांग्रेस अध्यक्ष ऋषभ जयसवाल द्वारा पार्टी संगठन के निर्देशों की अवहेलना और पार्टी विरोधी गतिविधियां के चलते सभी को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है।

दरसल, सात वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी की जीत के बाद भाजपा और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों में नगरपरिषद की सत्ता खोने का इस कदर खौफ था कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनाव के एक दिन पूर्व निर्दलीय प्रत्याशियों के लीडर और पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रंजीत वासनिक को पुलिस के हाथों ढाई साल पुराने प्रधानमंत्री आवास के मामले में रातों रात गिरफ्तार करवाकर जेल भेज दिया। वहीं नगरपरिषद के चुनाव में करारी हार झेल चुके कांग्रेस समर्थकों में भी निर्दलीय प्रत्याशी की सरकार बन जाने के खौफ से कांग्रेस पार्टी की गाइडलाइन के विरोध में जाकर गद्दारी कर भाजपा को समर्थन देकर नगर परिषद बरघाट में बीजेपी की इमरता साहू जीत दिला दी।

ठाट-बाट के साथ निकाली गई बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी, हजारों भक्त हुए शामिल, इधर अलीराजपुर में रथ में सवार होकर प्रजा का हाल जानने निकले पंचेश्वर महादेव

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus