सत्यपाल राजपूत, रायपुर। आमापारा स्वीपर कालोनी में पीलिया की शिकायत के बाद स्वास्थ्य शिविर लगाकर गुरुवार को 29 लोगों की जांच की गई, जिसमें सात लोग पीलिया से ग्रसित पाए गए. उन्हें चिकित्सकीय परामर्श देने के साथ ही दवाइयां बांटी गईं. वहीं पानी की जांच में जरूरी क्लोरीन मिला, इससे दूषित खाने से पीलिया फैलने की आशंका जताई जा रही है.

स्वीपर कालोनी में पीलिया की खबर आते ही रायपुर नगर निगम और शहरी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर शिविर लगाया. निगम के कार्यपालन अभियंता फिल्टर प्लांट बद्री चंद्राकर और जोन क्रमांक 5 के जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव अपनी टीमों के साथ पहुंचकर पेयजल की जांच की. पानी में क्लोरीन दशमलव तीन से लेकर दशमलव चार प्रतिशत तक पाया गया, जिसका अभिप्राय पानी पीने योग्य है.

कार्यपालन अभियंता चंद्राकर ने बताया कि जो लोग पीलिया से ग्रसित पाए गए वे पीलिया के पुराने मरीज हैं, और वे अपना इलाज करा रहे हैं. उन्होंने अंदेशा जताया कि उन्होंने कुछ दूषित पदार्थ खा लिया होगा, जिस वजह से उन्हें पीलिया हो गया होगा. ऐसे मरीजों की संख्या सात पाई गई. मोहल्ले में एतिहातन साफ-सफाई के बाद, चूना लाइनिंग और ब्लीचिंग कर क्लोरीन के टेबलेट बांटे गए.