हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड ने शहर के युवाओं को सोचने पर मजबूर कर दिया है। अब शादी से पहले केवल रिश्तेदारों और माता-पिता की मंजूरी काफी नहीं मानी जा रही, बल्कि युवा अब प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसियों का सहारा लेने लगे हैं। डिटेक्टिव एजेंसी संचालक कहना है कि राजा रघुवंशी या उनके परिवार ने शादी से पहले पड़ताल करवाई होती, तो शायद आज ये हादसा टल सकता था।

अब शादी से पहले होती है ‘जासूसी’

अब युवा सगाई के बाद या उससे पहले गुपचुप तरीके से डिटेक्टिव हायर कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, लड़के लड़कियों के दोस्तों की जानकारी, इनकम और बीमारी जैसी बातें जानना चाहते हैं। वहीं लड़कियां लड़कों की गर्लफ्रेंड्स, चैट हिस्ट्री, फाइनेंशियल स्टेटस और महिलाओं के साथ व्यवहार जैसी जानकारियों की डिमांड कर रही हैं।

ये भी पढ़ें: सोनम और राज ने पहले ही कर ली थी शादी! पुलिस को मिले 2 मंगलसूत्र, प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स के पास से किया बरामद

शादी से पहले ट्रस्ट नहीं, ट्रैकिंग जरूरी!

डिटेक्टिव एजेंसी संचालक धीरज दुबे के मुताबिक, अब शादी सिर्फ भरोसे की बात नहीं रही, बल्कि पारिवारिक सुरक्षा और मानसिक संतुलन का भी सवाल बन चुकी है। यही वजह है कि डिटेक्टिव एजेंसियों के पास जांच की मांग लगातार बढ़ रही है। परिवार वाले घर में कुंडली मिलान करते हैं तो वहीं युवा और युवतियों डिटेक्टिव का सहारा ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांड: विपिन रघुवंशी ने आरोप लगाने वाली महिला पर उठाए सवाल, कहा- हमें साजिश के तहत फंसाया जा रहा, महिला को भेजेंगे मानहानि का नोटिस

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H