रायपुर. विधानसभा थाना के दौंदेखुर्द स्थित सीएल आरके राइस मिल में भीषण आग लग गई है. यह आग सुबह करीब 6 लगी है. घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 3 गाडियां मौके पर पहुंच गई है आग पर काबू पाने के कोशिश की जा रही है. आग काफी फ़ैल चुका है जिससे आग बुझाने में देरी हो रही है. वहीं आग लगने की वजह से 20 से 25 करोड़ के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

घटना की जानकारी लगते ही राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल मौके पर पहुंच गए है. इस राइस मिल के मालिक गोपाल सिंघल  है. यह मिल करीब 5 एकड़ में फैला हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक राइस मिल में चावल और उसके सूखे छिलके रखे हुए थे. सुबह इसी ढेर में पहले आग लगी और देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. जिससे मिल में रखा पूरा स्टॉक जलकर खाक हो गया है.

सीएल आरके राइस मिल में आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है. आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग चारों तरफ फैली हुई है. मौके पर पुलिस भी पहुंची हुई है. फिलहाल आग पर काबू पाने के बाद ही आग लगने के कारणों का चल पाएगा.  पुलिस का भी कहना है कि आग लगने की वजह साफ नहीं हो पा रही है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

मालिक गोपाल सिंघल का कहना है कि उन्हें लगभग 8 बजे की आसपास सूचना मिली. जिसके बाद उन्होंने सीधे फायर ब्रिगेड को फोन किया और वो भी घटना स्थल पर पहुंचे. आग काफी बड़ी है. पूरे राइस मिल के फैली है. उन्होंने कहा कि उन्हें भी आग की वजह का पता नहीं चल सका है की आग कैसे लगी है.

देखिए वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=K_SOfPeAI9A[/embedyt]