सदफ हामिद, भोपाल। कोरोना की दूसरी लहर अभी पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुई कि तीसरी लहर का खतरा सामने आ गया है। केन्द्र सरकार ने कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर मध्य प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इसे लेकर राज्य सरकार को पत्र लिखा है। मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र और केरल को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।

इसे भी पढ़ें ः खबर का असर : संपत्ति छुपाने वाले विधायकों को विधानसभा ने भेजा रिमाइंडर, 9 दिनों का दिया अल्टीमेटम

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के INSACOG ने हाल ही में मध्य प्रदेश, केरल और महाराष्ट्र के कई जिलों में कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट वायरस पाया गया था। जिसके बाद यह अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश के भोपाल और शिवपुरी जिले में डेल्टा प्लस वेरिएंट पाया गया है। वहीं महाराष्ट्र और केरल में पाए गए वायरस की जीनोम सिक्वेंसिंग के बाद इसकी पुष्टि हई है।

इसे भी पढ़ें ः श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर बीजेपी हर बूथ पर लगाएगी 11 पौधे, सीएम ने कहा- कोविड काल में ऑक्सीजन की अहमियत सबको पता चल गई