उज्जैन/टीकमगढ़/सतना। मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर की आशंका जताई जाने लगी है. प्रदेश के दो जिलों में करीब 10 बच्चों की जांच में सीआरपी लेवल बढ़ा मिला है. हालांकि अभी बच्चों पर कोरोना की तीसरी लहर से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है.

दरअसल उज्जैन जिले के नागदा/खाचरोद क्षेत्र से बेहद चिंताजनक मामला सामने आया है. यहां एक साथ 10 बच्चों की जांच रिपोर्ट डराने वाली सामने आई है. जिसमें 10 बच्चों का CRP (C-reactive protein) लेवल बढ़ा हुआ मिला है. सभी बच्चों की जांच निजी लैब में ये बात सामने आई है. सभी बच्चे 3 से 12 साल के बताए जा रहे हैं.  जानकारी के मुताबिक ये सामान्य रूप से बढ़ा हुआ नहीं था. जिसमें 3 साल की बच्ची का सीआरपी 137 और एक अन्य 4 साल की बच्चे का 31.7 निकला जो डरा देने वाला है.

इसे भी पढ़ें ः बांधवगढ़ से संजय टाइगर रिजर्व में छोड़ी गई बाघिन, यहां भी बढ़ेगा टाइगर्स का कुनबा

इस बात का खुलासा तब हुआ जब कांग्रेस के नेता एवं कुछ जागरूक लोगों ने निजी लैब से रिपोर्ट को निकलवाया, जिसमें पता चला बच्चों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है, जिसकी सूचना जिला प्रशासन को भी बाद में दी गई. हालांकि जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने इस बात से साफ इंकार कर दिया है कि इस जांच रिपोर्ट का कोरोना की तीसरी लहर से कोई लेना देना नहीं है. किसी बच्चे में कोविड के लक्षण नहीं हैं. वहीं कलेक्टर ने कोविड प्रभारी डॉ संजीव कुमरावत को इस मामले में शोकॉज नोटिस जारी कर दिया है. दरअसल डॉ. कुमरावत ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा था कि ऐसे मामलों की स्टडी की गई है. स्टाफ को इसका प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा रहा है. यह कोविड-19 की तरह ही है, लेकिन इसके उपचार में स्टेरायड का उपयोग किया जाएगा, इस पर उज्जैन कलेक्टर ने डॉ. कुमरावत को नोटिस भेजा है.

इसे भी पढ़ें ः जूडा के सामूहिक इस्तीफे से स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ रहा असर, जूनियर डॉक्टर्स से काम पर लौटने की इस मेडिकल कॉलेज के डीन ने की अपील

दरअसल बच्चों में बुखार, आंख आना, शरीर में दाने उठना, जीभ और होंठ लाल होना, दस्त, ब्लड प्रेशर कम होना, गुमसुम और सुस्तपन होना सामने आया था. इस पर डॉ. कुमरवात ने कहा कि ऐसे मामलों की स्टडी की जा रही है. स्टाफ को इसका प्रक्षिक्षण देकर तैयार भी किया जा रहा है. यह कोविड-19 की तरह ही है. इसके उपचार में स्टेरॉयड का उपयोग किया जाएगा. यह कितनी मात्रा में दिया जाएगा, यह मुख्य होगा. कुमरावत के अनुसार ये वो बच्चे हो सकते हैं, जो किसी संक्रमित के संपर्क में आ चुके हों. उन्होंने कहा कि देश के बाहर ऐसे कई मामले आए हैं, जिसमें बच्चो में मल्टी सिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम के लक्षण दिखते है. इसमें CRP वैल्यू, ESR वैल्यू बढ़ने लगती है. जब ऐसे बच्चे आते हैं तो उनके LDH की जांच की जाती है.

इसे भी पढ़ें ः बीजेपी के दिग्गजों की मुलाकातों पर सस्पेंस बरकरार, क्या ये है राज..?

सतना में भी 6 साल का मासूम संक्रमित

प्रदेश में उज्जैन के साथ सतना में भी एक 6 साल का बच्चा कोरोना संक्रमित मिला है, जिससे तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है. दरअसल मेडिकल कॉलेज रीवा के आईसीएमआर लैब से बुधवार को सुबह आई 414 कोविड संदेही की रिपोर्ट में जैसे ही अमरपाटन
ब्लॉक के चोरखरी गांव के 6 वर्ष के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो, स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गई. जिसके बाद स्वास्थ्य अमला संक्रमित मासूम में कोरोना का कौन सा वैरिएंट है इसकी जांच कर रहा है. यह जानने के लिए स्वास्थ्य विभाग अब मासूम की जीनोम सिक्‍वेंसिंग टेस्ट की तैयारी में है. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक जीनोम सिववेंसिंग टेस्ट के संबंध में संचालनालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं भोपाल से मार्गदर्शन मांगा जाएगा. हालांकि राहत की बात यह है कि मासूम की हालत स्थिर है. उसे होम आयसोलेशन में रखा गया है. वहीं जीनोम सिक्‍वेंसिंग टेस्ट के लिए प्रदेश के 5 मेडिकल कॉलेज चयनित किए गए हैं. इनमें से रतलाम, दतिया, भोपाल, इंदौर और ग्वालियर के मेडिकल कॉलेजों को शामिल किया गया है.

इसे भी पढ़ें ः मोबाइल बना जानलेवा, बात करते वक्त फोन की बैटरी फटने से युवक की दर्दनाक मौत

टीकमगढ़ में भी तीन बच्चे संक्रमित

प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में भी एक साथ 3 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैंं, जिससे स्वास्थ्य महकमें के साथ लोगो की चिंता बढ़ गई है. जिले में बच्चों के संक्रमित हो जाने से तीसरी लहर के आगाज से जोड़कर देखा रहा है . संक्रमित पाए गए तीनों बच्चे बाहर से घर लौटे हैं, जिसमें 2 बच्चों के माता पिता फरीदाबाद और दिल्ली में मजदूरी करते थे. वहीं बच्चे बीमार पड़ गए थे. जहां घर आने पर जांच में इनकी सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. तीनों बच्चों में एक बच्चा डेढ़ साल का है, दूसरा बच्चा 2 साल और तीसरा बच्चा 3 साल का है. जिसमें से इलाज के दौरान 1 बच्चे को सागर और 1 बच्चे को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.

इसे भी पढ़ें ः दिग्विजय ने बीजेपी और संघ पर लगाया अवैध कब्जे के आरोप, कहा- क्या सरकार माफियाओं को जमीन के अंदर गाड़ेगी

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें