पन्ना, नीलम राज शर्मा। मध्य प्रदेश में एक तरफ जहां कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ती हुई दिखाई दे रही हैं, वहीं दूसरी तरफ कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी आशंका व्यक्त की जा रही है. जिसमें ज्यादातर बच्चोंं पर असर पड़ने की बात सामने आ रही है. इसी कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते प्रदेश के पन्ना जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शहर के पास लगे हुए गांव में एक साथ 14 बच्चों को सर्दी, जुकाम और बुखार के लक्षण मिले. यहां पिछले एक सप्ताह में तीन बच्चों की मौत भी हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें ः हाईकोर्ट ने दी MP BJP को राहत, कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन मामले में हुई सुनवाई

मामला शहर के पास गांव चांदमारी का है. यहां एक साथ 14 बच्चों में कोरोना के लक्षण दिखने प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया. जानकारी लगते ही मौके पर एसडीएम, महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बच्चों के साथ माता-पिता की जांच की गई.

इसे भी पढ़ें ः क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स को CM ने किया संबोधित, मप्र में नहीं खुलेंगे स्कूल, ट्यूशन फीस न बढ़ाने के दिए निर्देश

इस मामले में सीएमएचओ डॉ आरएस पाण्डेय का कहना है कि गांव में एक साथ 14 बच्चों के बीमार पड़ने की जानकारी सामने आई थी. जहां मौके पर स्वास्थ्य विभाग पहुंचकर सभी बच्चों और परिजनों के सैंपल लिए हैं. जिनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. उनका कहना है कि बच्चों को मामूली सर्दी, जुखाम और बुखार की शिकायत है. सभी स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं.

इसे भी पढ़ें ः BJP विधायक के भाई की गुंडागर्दी, दारू पीने के पैसे न देने पर युवक की शराब की बोतल से की पिटाई