कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। प्रदेश में माफिया और गुंडों की गुंडागर्दी से आम लोग ही नहीं ब्लकि अधिकारी भी त्रस्त हैं। इसका सबसे नवीनतम उदाहरण पहाड़गढ़ जनपद पंचायत सीईओ एपी प्रजापति हैं। माफियाओ और गुंडों की धमकी से परेशान होकर सीईओ ने अपने आप को घर में बंद कर लिया है। साथ ही विकास आयुक्त को पत्र लिखकर अपना ट्रांसफर दूसरी जगह करने की गुहार लगाई है।

दरअसल एपी प्रजापति मुरैना जिले के पहाड़गढ़ जनपद पंचायत के सीईओ हैं। सीईओ साहब ने माफियाओं पर अवैध कार्यों को जबरदस्ती पास कराने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। वहीं अराजक तत्व आये दिन मारपीट करने के साथ ही मारने की धमकी भी देते हैं। सीईओ ने कहा कि मनरेगा में जबरदस्ती FTO करवाया गया है।

इसे भी पढ़ेः मुंहबोले भाई ने युवती को 80 हजार में बेचकर उसकी नकली शादी कराई, ससुराल पहुंची तो पता चली हकीकत, 6 आरोपी गिरफ्तार

इन सब चीजों से मैं डर गया हूं। अपने दर्द पत्र के माध्यम से लिखकर सीईओ ने विकास आयुक्त विन्द्यांचल भवन भोपाल को अवगत कराया है। सीईओ ने अपना ट्रांसपर दूसरी जगह करने की मांग की।

इसे भी पढ़ेः MP में लव जिहादः नाम बदलकर दोस्ती की, भरोसे में लेकर बनाया शारीरिक संबंध, फिर इस तरह आरोपी की खुली पोल

27 सितंबर से खुद को घर में किया कैद
सीईओ की माफियाओ और गुंडों के सामने बेबसी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। अधिकारी ने खुद को 27 सितंबर से घरक में कैद कर लिया है। कई बार शिकायत ओर सूचनाएं जिला पंचायत CEO को किये जाने बाद भी एक्शन न लिए जाने का भी दर्द किया बयां किया है। सीईओ ने कभी भी किसी अनहोनी की बात लेटर में लिखा है। वहीं शिकायत के बाद से जनपद CEO कार्यस्थल से भी नदारद। हैं। सीईओ के ग्वालियर स्थित घर पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है। मुख्य दरवाजे पर अंदर से ताला डाल घर के अंदर परिवार रहने को मजबूर हैं।

सुरक्षा प्रदान की जाएगी

पूरे मामले पर मुरैना जिले के ADM नरोत्तम भार्गव ने कहा कि मेरे संज्ञान में यह मामला लाया गया है। ऐसे में इसकी जांच के साथ आवश्यकता पड़ने पर जनपद CEO को वर्तमान हालात को देखते हुए सुरक्षा भी प्रदान की जाएगी।

इसे भी पढ़ेः अमवस्या पर नर्मदा में स्नान करने से प्रशासन ने लगाई रोक, कांग्रेसियों ने मौन धरना दिया