अजय शास्त्री/बेगूसराय: जिले में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो चुके हैं. पुलिस का डर अपराधियों के बीच खत्म हो चुका है. इसी कड़ी में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक महिला का पर्स लूट कर फरार हो गए. वहीं, दिनदहाड़े लूट की घटना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया. खास बात यह है कि यह दिनदहाड़े लूट नगर थाना से कुछ ही दूरी पर अपराधियों ने की है. इस लूट की घटना के बाद लोगों ने पुलिस पर भी सवाल उठाना शुरू कर दिया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के शहर के नगर निगम चौक के पास की है. 

अपराधी हुए फरार

बताया जा रहा है कि महिला लाखों थाना क्षेत्र के अयोध्या बड़ी के रहने वाली रूपम कुमारी अपने पुत्र को इलाज करने के लिए ई रिक्शा पर सवार होकर एक निजी अस्पताल जा रही थी, तभी नगर निगम चौक के पास स्कूटी सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट लिया. वहीं, लोगों ने अपराधियों को पकड़ने के लिए भरसक प्रयास किया, लेकिन अपराधी चकमा देकर वहां से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि पर्स में रुपया सोने के चैन मोबाइल को अपराधी लूट कर फरार हो गए. इस घटना के संबंध में जदयू के नेता संजय कुमार सिंह ने कहा है कि दिनदहाड़े लूट की घटना से एक बार फिर पुलिस पर सवाल खड़ा होना लाजमी है. 

पुलिस का खौफ 

वहीं, उन्होंने कहा कि शहर के नगर निगम चौक के पास दिनदहाड़े स्कूटी सवार अपराधियों ने एक महिला का पर्स लूट लिया है. उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि शहर में पुलिस अगर तैनात रहती, तो आज यह घटना नहीं होती. उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से मांग किया है कि हर चौक चौराहे पर पुलिस की तैनाती की जाए, ताकि ऐसी घटना दोबारा नहीं घटे. बहरहाल जो भी हो जिस तरीके से दिनदहाड़े लूट की घटना हुई है. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि पुलिस का खौफ अपराधियों के बीच खत्म हो चुका है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: अर्धनग्न अवस्था में मिला विवाहिता का शव, इलाके में फैली सनसनी