मोहम्मद करीमुल्लाह/मधुबनी: जिले में अपराधियों का हौसला बुलंद है. बेखौफ अपराधियों ने युवक दीपक साह की गोली मारकर की हत्या कर दी. हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आगजनी की. घटना राजनगर थाना के लहेरियागंज-माले नगर के पास की है. बाइक सवार अपराधियों ने रात करीब साढ़े 8 बजे युवक की गोली मारकर हत्या की थी. पुलिस ने रात में ही मृतक का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. 

10 लाख दिया जाए मुआवजा

वारदात से आक्रोशित लोगों ने सुबह से ही लहेरियागंज में मुख्य सड़क जाम कर आगजनी की. लोगों की मांग है की हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी हो और मृतक के परिजनों को 10 लाख मुआवजा दिया जाए. लोगों ने बताया इलाके में लगातार वारदात हो रही है. जिसको देखते हुए माले नगर के पास पुलिस चौकी बनाई जाए. 

CCTV खंगाला रही पुलिस

मृतक के 4 मासूम बच्चे हैं और चाय दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. अब परिवार के समक्ष भुखमरी की समस्या भी उत्पन्न हो गई है. मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. बहरहाल अन्य वारदातों की तरह पुलिस रात से ही हाथ पैर मार रही है, लेकिन अपराधियों की सुराग नहीं हाथ लगी. इलाके में लगे CCTV को भी खंगाला जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: IAS संजीव हंस मामले को लेकर बिहार की सियासत गरमाई, महागठबंधन और एनडीए में छिड़ी रार