अजय शास्त्री/बेगूसराय: जिले में अपराधियों का एक बार फिर तांडव देखने को मिला है, जहां बेखौफ अपराधियों ने सोए अवस्था में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष की पुत्री के चेहरे पर एसिड फेंक कर जला दिया. जिससे लड़की पूरी तरह से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गई है. घायल अवस्था में लड़की को इलाज के लिए बखरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां लड़की का इलाज चल रहा है. घटना बखरी थाना क्षेत्र के बखरी नगर परिषद वार्ड 23 की है.

निजी अस्पताल में भर्ती

बताया जा रहा है कि लड़की बीती रात अपने घर में सोई हुई थी. सोए अवस्था में अज्ञात अपराधी घर में घुसा और हाथ में एसिड लेकर चेहरे पर फेंक दिया. जैसे ही लड़की की नींद खुली, तो देखा की चेहरा और हाथ झुलस गया है. इस घटना के बाद लड़की ने चिल्लाना शुरू कर दिया. चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन दौड़कर लकड़ी के पास पहुंचे, तब तक में अपराधी वहां से घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. घायल अवस्था में लड़की को उसे उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के बखरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है. 

इलाके में दहशत का माहौल

इस घटना के संबंध में पीड़िता के पिता और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह राठौड़ ने बताया है कि मेरी पुत्री अपने रूम में सोई हुई थी, तभी किसी अज्ञात अपराधी ने चेहरे पर एसिड डाल दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है. उन्होंने बताया है कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन इसके बावजूद भी अपराधियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया है कि मेरी लड़की बड़ी शरीफ है. फिलहाल किस वजह से अपराधी ने  इस घटना को अंजाम दिया है, यह समझ से बाहर है. फिलहाल इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. 

जांच में जुटी पुलिस

वही इस घटना के संबंध में भाजपा के जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा ने बताया है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जो कि सोए अवस्था में एक लड़की के चेहरे पर एसिड अटैक किया गया है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग किया है कि जो भी अपराधी द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है, उस अपराधी को चिन्हित कर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. हालांकि इस घटना के बाद गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है. फिलहाल इस घटना की सूचना परिजनों के द्वारा बखरी थाना पुलिस को दी गई है. मौके पर बखरी थाने की पुलिस एवं बखरी डीएसपी कुंदन कुमार पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटे है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: इतने कम रुपये में मिल रही दिल्ली के लिए फ्लाइट टिकट! तुरंत करें बुकिंग