अजय कुमार शास्त्री/बेगूसराय: जिले में बेखौफ अपराधियों का एक बार फिर तांडव देखने को मिला, जहां बेखौफ अपराधियों ने जमकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. इस गोलीबारी में चिमनी पर काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि गोली लगने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा स्थित चिमनी भट्टा के पास की है. 

इलाके में मचा हड़कंप 

बताया जा रहा है की चिमनी भट्टा पर सभी मजदूर काम कर रहे थे, तभी अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चलाना शुरु कर दिया. जिसमें कम कर रहे एक मजदूर की गोली लगने से मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. इस हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. लोगों का हुजूम चिमनी पर पहुंचा. मृतक की पहचान झारखंड के गुमला जिले के भूरौ निवासी 28 वर्षीय लक्ष्मण उरांव के रूप में की गई है. लोगों ने इसकी सूचना नावकोठी पुलिस को दी. 

जांच में जुटी पुलिस

थानाध्यक्ष दिनेश कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर हत्या के कारण की तहकीकात शुरू कर दी है. गौरतलब हो कि आको सिंह के चिमनी पर हुए इस तरह की घटना से पुनः क्षेत्र में तनाव का माहौल है. पुलिस पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की भेजने की तैयारी में जुटी हुई थी. वहीं, इस घटना के संबंध में पुलिस पदाधिकारी ने बताया है कि गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: HMPV वायरस को लेकर बिहार में एडवाइजरी जारी, बचाव के लिए करें ये काम