अजय शास्त्री/बेगूसराय: जिले में अपराधियों का तांडव लगातार देखने को मिल रहा है, जहां अपराधियों ने बेखौफ होकर लूटपाट करने के दौरान सीएसपी संचालक एवं उसके एक दोस्त को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घायल अवस्था में दोनों को उस जगह से उठाकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र में चिल्हाय पुल के पास की है. घायल दोनों युवक की पहचान चिल्हाय निवासी बिजो चौरसिया के पुत्र भरत चौरसिया एवं स्व. शंकर तांती के पुत्र अजय तांती के रूप में हुई है.
निजी अस्पताल में कराया भर्ती
बताया जा रहा है कि सीएसपी संचालक रुपया लेकर अपने दोस्त के साथ जा रहा था, तभी बाइक से बाहर अपराधियों ने उसे घेर लिया और लूटपाट करने लगे, जब दोनों ने लूटपाट का विरोध किया, तो इससे नाराज होकर अपराधियों ने सीएसपी संचालक एवं उसके दोस्त को गोली मार दिया. जिससे दोनों घायल हो गए और अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है. फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तेघरा थाना पुलिस को दी है.
मामले की जांच कर रही पुलिस
मौके पर तेघड़ा थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि भरत और अजय तांती को गर्दन में गोली लगी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भरत चौरसिया चिल्हाय चौक पर बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र (CSP) चलाता है. वह बरौनी एसबीआई से पैसा निकालकर लौट रहा था. इसी बीच अपराधी उसका पीछा करने लगे और सुनसान जगह देखकर गोली मार दी. पुलिस पूरी मामले की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल तेघड़ा थाने की पुलिस मौके पर मौजूद है और पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar Railway News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! किउल-गया रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों के ठहराव समय में हुआ संशोधन
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें