मेटा ने इंस्टाग्राम नोट्स में 2 नए ऑप्शन एड किए हैं. अब यूजर्स इंस्टाग्राम नोट में अपने मनपसंद गाने को सेट कर सकते हैं. साथ ही नोट में लिखें शब्दों को ट्रांसलेट कर अपनी भाषा में ये जान सकते हैं कि व्यक्ति ने क्या लिखा है. इंस्टाग्राम में नोट्स फीचर पिछले साल दिसंबर में कंपनी ने लॉन्च किया था, जिसमें यूजर्स 60 करेक्टर तक के नोट लिख सकते हैं. खास बात यह है कि नोट्स में कही गई बात को सिर्फ क्लोज फ्रेंड या वे लोग देख सकते हैं, जिन्हें यूजर फॉलो करता है.

ये फीचर एक तरह से फॉलोअर्स को यूजर की अपडेट देता है. यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए अब कंपनी ने इसमें म्यूजिक का ऑप्शन भी जोड़ दिया है. नोट्स भी स्टोरी की तरह 24 घंटे तक चैट सेक्शन में टॉप पर दिखते हैं. यदि कोई आपके नोट पर रिप्लाई करता है तो ये आपको चैट सेक्शन में नजर आता है.

Instagram Notes Music

पहला अपग्रेड इंस्टाग्राम नोट फीचर में म्यूजिक सपोर्ट को लाइव होना है. पहले आप इंस्टाग्राम नोट्स पर टेक्स्ट लिखकर केवल इमोजी शेयर कर सकते थे. वहीं, अब फोटो व वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने इस पर म्यूजिक शेयर करने की सुविधा भी पब्लिक कर दी है. अब यूजर्स अपने इंस्टाग्राम नोट्स में म्यूजिक लगाकर शेयर कर सकेंग. यह म्यूजिक नोट्स यूजर्स के फॉलोवर्स को DM सेक्शन में स्टोरी की तरह दिखाई देंगे. इंस्टाग्राम नोट्स में यूजर्स 30 सेकेंड्स की म्यूजिक क्लिप शेयर कर सकते हैं. यह नया म्यूजिक अपग्रेड यूजर को अपन इमोशन गानों के जरिए शेयर करने में मदद करेगा.

Instagram Notes Translations

इतना ही नहीं, इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए नोट्स में नए ट्रांसलेशन फीचर को भी जोड़ा गया है. नए ट्रांसलेशन फीचर की मदद से नोट्स में टेक्स्ट के ट्रांसलेशन को यूजर्स अपनी सुविधा और पसंद के मुताबिक किसी भी लैंग्वेज में पा सकेंगे. ट्रांसलेशन फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को केवल See translation के ऑप्शन पर टैप करने की जरूरत होगी. ट्रांसलेशन का यह ऑप्शन प्लेटफॉर्म के यूजर्स को नोट के नीचे ही नजर आएगा.

मालूम हो कि इंस्टाग्राम पर कई दूसरे फीचर के साथ ट्रांसलेशन की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है. यूजर्स ट्रांसलेशन फीचर का फायदा कमेंट्स और पोस्ट डिस्क्रिप्शन में उठा सकते हैं.