रायपुर। Apple की बुधवार को 10वीं सालगिरह थी. इस मौके पर लॉन्च किया गया ‘Apple iPhone X’ . इसे कंपनी ने iPhone 10 नाम दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने दो और स्मार्टफोंस यानि iPhone 7 और iPhone 7 Plus की पीढ़ी के ही नए स्मार्टफोंस iPhone 8 और iPhone 8 Plus को भी लॉन्च किया.

iPhone 7 और iPhone 7 Plus और  iPhone 8 और iPhone 8 Plus दोनों के फीचर्स एक-दूसरे से काफी मिलते-जुलते हैं. हालांकि iPhone X के फीचर्स और डिजाइन इनसे अलग है.

iPhone 8 और iPhone 8 Plus स्मार्टफोंस का डिजाइन

अगर हम iPhone 8 की बात करें, तो ये एक छोटा डिवाइस है, जबकि iPhone 8 plus बड़ा दिखता है. Apple iPhone 8 और iPhone 8 Plus स्मार्टफोन एल्यूमीनियम फ्रेम के साथ पेश किए गए हैं. दोनों में ही ग्लास रियर पैनल मौजूद है. दोनों ही फोन सिल्वर, स्पेस ग्रे और गोल्ड कलर में मौजूद हैं. एप्पल iPhone 8 और iPhone 8 Plus के लिए वायरलेस चार्जिंग है. नए iPhone 8 और iPhone 8 Plus में ड्यूरेबल ग्लास दिया गया है. दोनों iPhone 8 और iPhone 8 Plus में 64-बिट A11 बायोनिक चिपसेट दिया गया है, जिनमें छह कोर हैं. इसमें से दो उच्च-प्रदर्शन कोर हैं, चार हाई efficiency कोर हैं.

एप्पल का कहना है कि नए iPhone में नए एप्पल-डिजाइन GPU का इस्तेमाल किया गया हैं, जो A10 से 30 प्रतिशत अधिक फास्ट हैं.

Apple iPhone X या iPhone 10

अगर iPhone X, जिसे iPhone 10भी कहते हैं, उसकी डिजाइन काफी खास है. iPhone X में 5.8-इंच की OLED तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही इसमें 458 ppi है. iPhone X में यूजर्स को इस बार फेशियल रिकॉग्नाइजेशन फीचर दिया गया है, जिसे FaceID कहा जाएग. एप्पल पे के साथ भी फेस आईडी काम करेगा. हुड के तहत एप्पल का नया ए11 बायोनिक प्रोसेसर है, जो नए iPhone 8 और iPhone 8 प्लस में भी है. ये छह कोर के साथ है. ये नया चिपसेट A10 एसओसी की तुलना में 70 फीसदी अधिक तेज है. iPhone X 64GB और 256GB स्टोरेज के साथ है.

कंपनी ने iPhone X को बिना होम स्क्रीन और ऐज टू ऐज डिसप्ले के साथ लॉन्च किया है. कंपनी ने ऐनीमोजी को लॉन्च किया, जो चेहरे के एक्स्प्रेशन को देखते हुए काम करेगा. यानि अपने ऐक्सप्रेशन को इमोजी के जरिए भेजा जा सकता है. सिर्फ देखकर iPhone X को अनलॉक किया जा सकता है. इसके टॉप पर इन्फ्रारेड कैमरा है, जो अंधेरे में भी यूजर का फेस डिटेक्ट कर सकता है.

कैमरे की खासियत

अगर कैमरा की चर्चा करें, तो iPhone 8 सिंगल रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है. वहीं iPhone 8 Plus में डुअल रियर कैमरा सेटअप है.

iPhone X में फोटोग्राफी के लिए 12-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है. एक सेंसर टेलीफोटो कैमरा है, जबकि दूसरा वाइड एंगल लेंस है. पोट्रेट में भी बदलाव है. साथ ही इसमें ऑग्मेंटेड रियलिटी फीचर्स दिए गए हैं, जिससे रियल टाइम ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग हो सकेगी.

देश में कीमत

भारत में iPhone X की कीमत 89 हजार रुपए से शुरू होगी. भारत सहित कई अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इस हैंडसेट की प्री-ऑर्डर बुकिंग 27 अक्टूबर से शुरू होगी. इसके साथ ही भारत में 3 नवंबर से इसे उपलब्ध करा दिया जाएगा.

एप्पल ने iPhone X की एक्सेसरीज भी पेश की है. लेदर और सिलिकॉन केस को लोग रिटेल स्टोर पर 3 हजार 500 रुपए में खरीद पाएंगे. वहीं, लेदर फोलियो केस की कीमत 8 हजार 600 रुपए होग. iPhone के लिए लाइटनिंग डॉक्स 4 हजार 700 रुपए से मिलेगी.

एप्पल iPhone 8 और iPhone 8 Plus को दो वेरियंट में 64GB और 256GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है. iPhone 8 में 4.7 इंच का डिसप्ले और iPhone 8 Plus में 5.5 इंच का डिसप्ले है. फिलहाल कंपनी ने 64GB वेरियंट की ही जानकारी दी है. भारतीय बाजार में iPhone 8 और iPhone 8 Plus स्पेस ग्रे और सिल्वर कलर वेरियंट में मिलेगा.

वहीं 64GB और 256GB स्टोरेज वेरियंट की शुरुआती कीमत 64 हजार रुपए होगी. ये डिवाइस 29 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध होंगे. वहीं कंपनी ने एक्सेसरीज के रूप में इन डिवाइस के केस कवर भी जारी किए हैं जो कि लेदर और सिलिकॉन से बने हैं. इनकी कीमत 3 हजार 100 रुपए है. जबकि मेटेलिक फिनिश वाला केस कवर 4 हजार 700 रुपए में मिलेगा.