February 2025 Bank Holiday List: अगर आप फरवरी में बैंक के सारे काम निपटा लेना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इस महीने काफी छुट्टियां रहने वाली हैं. ऐसे में यहां जानें कि आपको किस दिन बैंक जाना चाहिए और किस दिन नहीं.

आरबीआई ने फरवरी में बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है. इस महीने में बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे. इसमें राष्ट्रीय अवकाश, क्षेत्रीय अवकाश के साथ-साथ शनिवार और रविवार भी शामिल हैं. आइए देखते हैं कि बैंक कब-कब बंद रहेंगे.

फरवरी में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट (February 2025 Bank Holiday List)

  • 2 फरवरी को रविवार के कारण देशभर के सभी बैंक क्लोज रहेंगे.
  • 3 फरवरी को सरस्वती पूजा के कारण अगरतला में बैंक क्लोज रहेंगे.
  • 8 फरवरी को महीने का दूसरा शनिवार है, जिसके कारण पूरे देश में बैंक की छुट्टी रहेगी.
  • 9 फरवरी को रविवार के कारण देशभर में बैंक क्लोज रहेंगे.
  • 11 फरवरी: थाई पूसम के कारण चेन्नई में बैंक बंद हैं.
  • 12 फरवरी को गुरु रविदास जयंती के कारण शिमला में बैंक क्लोज रहेंगे.
  • 15 फरवरी: लुई-नगाई-नी के कारण इंफाल में बैंक बंद रहेंगे.
  • 16 फरवरी: रविवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 19 फरवरी: छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के कारण मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 20 फरवरी: राज्य दिवस के कारण आइजोल और ईटानगर में इस दिन बैंक बंद रहेंगे.
  • 22 फरवरी को महीने का चौथा शनिवार है, जिसके कारण देशभर में बैंक क्लोज रहेंगे.
  • 23 फरवरी: रविवार के कारण देशभर में सभी बैंक बंद रहेंगे.
  • 26 फरवरी: महाशिवरात्रि के कारण देशभर में कई बैंक बंद रहेंगे. इनमें आइजोल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, बेंगलुरु, बेलापुर, देहरादून, शिमला, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना), जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, भोपाल और अहमदाबाद शामिल हैं.
  • 28 फरवरी: गंगटोक में लोसार के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.