विकास कुमार, सहरसा. Saharsa News: बिहार के सहरसा में दहेज प्रताड़ना से तंग आकर एक लड़की अपने घर में सुसाइड नोट लिखकर घर से लापता हो गई है. युवती ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि, पापा मैं आत्महत्या करने जा रही हूं, मेरी बहनों को काबिल बनाना ताकि कोई उन्हें प्रताड़ित न कर सके.

अभी तक बरामद नहीं हुई लड़की

बता दें कि लड़की 13 दिसंबर से ही घर से गायब है. लड़कीं के गायब होने को लेकर उसके पिता ने नजदिकी थाने में लड़के के पिता और लड़के पर मामला दर्ज करवाकर न्याय की गुहार लगाई है. लापता लड़की अभी तक बरामद नहीं हो सकी है.

लड़के वालों ने की कार की डिमांड

लड़की को लड़के वाले 14 जुलाई को देखने के लिए आए थे. साहरस के एक रिशोर्ट में और 17 जुलाई को नगदी राशि भी ली गयी थी. लड़की पक्ष से 21 जुलाई को सहरसा के देव रिशोर्ट में रिंग शिरोमणि हुआ था. अब लड़कीं की अब शादी होनी थी. लेकिन लड़के वालों ने एक कार की डिमांड कर दी और नहीं देने पर शादी से इंकार करने की बात सामने आई.

उसके बाद इसको लेकर पंचायत भी की गई, लेकिन लड़के वालों ने पंचायत भी नहीं माना. इसी से तंग आकर लड़की 14 दिसंबर को सुसाइड नोट लिखकर घर से गायब हो गई, जो अभी तक बरामद नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें- राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव, HC के सरकारी वकील की बेटी को बंधक बनाकर उड़ाया लाखों का माल