मुकेश मेहता, सीहोर, (बुधनी)। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी में एक युवक ने वर्ग विशेष की युवती व उसके 4 साथियों के द्वारा लगातार की जा रही ब्लैकमेलिंग और प्रताड़ना से तंग आकर जहर खाकर अपनी जान दे दी। मामला भैरूंदा थाना क्षेत्र का है। मामले का खुलासा युवक ने मरने से पूर्व पुलिस को दिए बयान में किया। भोपाल पुलिस ने मामले में शून्य पर कायमी कर भैरूंदा थाने को प्रकरण की सूचना दी। वहीं युवक के इस कदम के बाद परिवार में मातम छा गया है।
स्विमिंग पूल में डूबने से बच्चे की मौत: गहरे पानी में जाने के कारण हुआ हादसे का शिकार
मिली जानकारी के अनुसार भैरूंदा की एक निजी बैंक में कार्यरत गोपाल माहेश्वरी ने विगत दिनों जहरीले पदार्थ का सेवन शास्त्री कॉलोनी स्थित अपने निवास पर कर लिया था। इस दौरान युवक ने अपने बड़े भाई से कहा था कि मैंने कुछ युवकों व युवती के द्वारा पिछले कई महीनों से की जा रही प्रताड़ना से तंग आकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। इतना सुनते ही बड़ा भाई उसे लेकर तत्काल भैरूंदा के एक निजी अस्पताल पहुंचा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान गोपाल महेश्वरी की निजी अस्पताल में मौत हो गई।
मौत होने से पहले युवक ने भोपाल पुलिस को जहरीले पदार्थ का सेवन किए जाने के संबंध में अपने बयान दिए। जिसमें युवक ने पुलिस को बताया कि मेरे साथ निजी बैंक में कार्यरत सहकर्मी युवती ने करीब 6 से 7 माह पहले प्रेम जाल में फंसाया और मुझे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इस दौरान मैंने कई बार युवती को शादीशुदा होने का हवाला दिया, जिस पर युवती ने कहा मुझे शादी से कोई फर्क नही पड़ता। लेकिन युवक ने कहा कि मेरा परिवार है जिसमें मेरी पत्नी और बच्चे है, इसलिए मुझे इससे फर्क पड़ता है। ब्लैकमेलिंग के दौरान युवती ने 4 अन्य साथियों के साथ लगातार दबाव बनाते हुए करीब 15 लाख रूपये की रकम भी ले ली।
घटना के 4 दिन पूर्व ही युवती ने 4 लाख रूपये देने का दबाव बनाया था और बैंक शाखा में पहुंचकर हंगामा मचाते हुए मुझे बेइज्जत भी किया था। इस दौरान उसने अपने 3-4 अन्य साथियों की मदद से मेरे साथ मारपीट किए जाने की धमकी भी दी थी। इसके बाद से युवती लगातार पैसे के लिए मोबाइल पर दबाव बना रही थी। इसी से तंग आकर युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत, कार चालक फरार
हालांकि भैरूंदा पुलिस ने दो नामजद व तीन अन्य लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है, वही भैरूंदा एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि इस पूरे मामले में भैरूंदा पुलिस ने दो नामजद एक महिला व एक पुरुष सहित तीन अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर महिला को गिरफ्तार किया गया और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक