शिवा यादव सुकमा। नक्सलियों के शोषण और अत्याचार से तंग आकर पांच नक्सलियों ने गुरुवार सुकमा में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में आत्मसमर्पण कर दिया. इनमें से तीन नक्सलियों पर कुल 12 लाख रुपए का इनाम रखा गया था.
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 5 लाख रुपए का इनामी केरलापाल क्षेत्र निवासी केरलापाल एरिया कमेटी एरिया कमाण्ड इन चीफ मिड़ियम बण्डी उर्फ नरेश, 5 लाख का दूसरी इनामी किस्टाराम क्षेत्र निवासी बिस्टाराम एलजीएस कमांडर माड़वी बुधरी उर्फ कमली, 2 लाख रुपए का इनामी भेजी क्षेत्र निवासी डीव्हीसी एरां का सुरक्षा गार्ड और प्लाटून 04 सदस्य करटम पोज्जा उर्फ सोनू शामिल हैं. इनके अलावा चिंतागुफा क्षेत्र निवासी जनसंपर्क शाखा अध्यक्ष, दुलोड़ आरपीसी पोड़ियम गंगा और चिंतलनार क्षेत्र निवासी मिलिशिया सदस्य, सुरपनगुड़ा आरपीसी मड़कम हड़मा ने भी आत्मसमर्पण कर दिया.
नक्सलियों ने सुकमा स्थित नक्सल ऑपरेशन कार्यालय में सुकमा पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, उप कमाण्डेन्ट 226 वाहिनी सीआरपीएफ नरेश पाल के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया.