शब्बीर अहमद। भोपाल। राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पति ने आत्महत्या कर ली है। मामला अशोका गार्डन सेमरा कलां इलाके का है।वह फंदे पर तब झूला जब पत्नी थाने में अपने पति और सास-ससुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पहुंची थी। 

जीवित लड़की का परिजनों ने कराया पिंडदानः मुस्लिम युवक से शादी के बाद परिवार ने कहा- वे हमारे लिए मर चुकी

इधर घटना की जानकारी लगते ही परिजन तुरंत उसे फंदे से उतारकर जेपी अस्पताल पहुंचे, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर मृतक के माता-पिता ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमें पत्नी द्वारा प्रताड़ित करने का जिक्र किया गया है।

परिवार से करना चाहती थी अलग 

मृतक के पास से पुलिस को सुसाइड नोट बरामद किया है। इसमें उल्लेख है कि पत्नी अनुप्रिया मुझसे और अपने सास-ससुर से छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करती है। मेरे सास-ससुर और मामा ससुर भी मुझे फोन पर डांटते थे। मैं परिवार का इकलौता बेटा हूं। वह मुझे परिवार से अलग करना चाहती है। इसलिए मैं खुदकुशी कर रहा हूं।

MP में भाजपा नेता पर जानलेवा हमला: कांग्रेस नेता और उनके परिजनों पर मारपीट का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि मृतक हिमांशु सोनी की 2020 में अनुप्रिया से शादी हुई थी। उनका एक दो साल का बच्चा भी है। हिमांशु बैंकिंग सेक्टर में काम करता था। शुक्रवार रात हिमांशु का पत्नी अनुप्रिया सोनी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर महिला ने थाने आकर बताया कि पति ने उसके साथ बहुत मारपीट की है। उसकी पत्नी थाने में ही थी तभी पीछे से हिमांशु के माता-पिता थाने में आकर बताया कि लड़के ने फांसी लगा ली है। घटनास्थल पर पुहंची पुलिस व परिजनों ने आनन फानन में उसे जेपी अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus