वाराणसी. लोग अपने आपको स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन वॉक करते हैं. लेकिन अब मॉर्निंग और इवनिंग वाक के लिए लोगों को फीस देनी होगी. यह अजीबोगरीब फरमान वाराणसी के विश्वविद्यालय की तरफ की किया गया है. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ अब मॉर्निंग और इवनिंग वॉक पर शुल्क लेने वाली है.
विश्वविद्यालय की ओर से जारी सूचना में लिखा है कि ‘वाराणसी शहर के समस्त नागरिकों को सूचित किया जाता है कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में प्रातः काल एवं सायंकाल टहलने (मार्निंग एवं इवनिंग वॉक) वाले लोगों की संख्या बहुत अधिक हो गई है, जिससे परिसर में मेले जैसा माहौल व्याप्त हो जा रहा है. परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रातः एवं सायं टहलने वाले नागरिकों के लिए प्रतिमाह शुल्क 500 रुपए निर्धारित किया गया है.’
इसे भी पढ़ें – Big News : अमरावती ग्रुप पर IT की रेड, कार्रवाई जारी, छापेमारी से मचा हड़कंप
वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के परिसर में मॉर्निंग और इवनिंग वॉक के लिए आने वाले लोगो को प्रतिमाह 500 रुपए देना होगा. इसके साथ ही उन्हें विश्वविद्यालय में टहलने के लिए एक परिचय पत्र बनवाना होगा, जिसके लिए उन्हें 250 रुपए का शुल्क देंगे होगा. वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन ने 60 वर्ष से अधिक वाले वरिष्ठ नागरिकों को प्रतिमाह शुल्क में छूट देने की बात कही है, लेकिन उन्हें भी 250 रुपए का शुल्क देकर परिचय पत्र बनवाना होगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक