Bihar News: जिला मुख्यालय सासाराम स्थित निबंधन कार्यालय के बाहर शहर के पुरानी जीटी रोड पर उस समय अजीबोगरीब स्थिति हो गई, जब एक 4 बच्चों का बाप और 3 बच्चों की मां शादी करने कोर्ट पहुंच गए. दोनों के परिजनों को जब इस बात की भनक लगी, तो वे लोग भी कोर्ट पहुंच गए और इसके बाद बीच सड़क पर ही हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया.
शादी करने पहुंचे थे दोनों
मामला सासाराम नगर थाना क्षेत्र के पुरानी जीटी रोड का है. दोनों रिश्ते में समधी तथा समधन होने वाले थे. शिवसागर थाना क्षेत्र के धनवा गांव के रहने वाले दयाशंकर राम अपनी पुत्री की शादी डालमिया नगर थाना क्षेत्र के न्यू डिलियां निवासी धर्मशिला देवी के पुत्र के साथ तय किए थे. एक साल पहले दोनों पक्ष में शादी तय हुई, लेकिन इसी बीच लड़की के पिता दयाशंकर सिंह तथा लड़के की मां धर्मशिला देवी के बीच मोबाइल फोन पर बातचीत होने लगी और धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया, ऐसी आशंका है कि इससे पूर्व दोनों ने कहीं मंदिर में शादी भी कर ली और फिर कोर्ट में शादी करने के लिए पहुंच थे.
पीछे से पहुंचे परिजन
जब शादी की सूचना दयाशंकर राम के परिजन तथा धर्मशीला देवी के पति सुनील राम को लगी, तो वे लोग भी रजिस्ट्री ऑफिस के पास पहुंच गए और दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया. दोनों शादी करने पर अड़े हुए थे. इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया. शादी की भनक मिलते ही मौके पर पहुंचे दोनों पक्ष के परिजनों ने आरोप प्रत्यारोप के बीच एक दूसरे पर चप्पल जूतों की बौछार कर दी. बीच सड़क पर हो रहे इस ड्रामे को पास में मौजूद पुलिसकर्मियों ने रोकना चाहा, लेकिन फिर भी दोनों के ऊपर जूते चप्पल चलते रहे. इस दौरान लगभग 1 घंटे तक बीच सड़क पर ड्रामा चला और दयाशंकर राम की चप्पलों से जमकर पिटाई हुई.
ये भी पढ़ें- Bihar News: गया में SSP ऑफिस के पीछे चल रहा था इस प्रकार का धंधा, फिर …
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें