गोविंद पटेल, कुशीनगर. जनपद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कसया थाने में तैनात महिला कांस्टेबल अपने ही प्रेमी कांस्टेबल के साथ कमरे में आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई. सबसे बड़ी बात यह कि महिला कांस्टेबल का पति भी सिपाही ही है. रविवार शाम महिला कांस्टेबल अपने निजी आवास पर थी. तभी उसके पति को भनक लगी कि कमरे में कोई पुरुष मौजूद है. शक गहराने पर वह मौके पर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. काफी देर दस्तक देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो गुस्साए पति ने डायल 112 पुलिस को बुला लिया.
पुलिस टीम की मौजूदगी में जब दरवाजा खुलवाया गया तो अंदर से सेवरही थाने में तैनात एक सिपाही बाहर निकला. यह देखते ही पति आपा खो बैठा और प्रेमी कांस्टेबल पर लात-घूंसे बरसा दिए. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया और आरोपी कांस्टेबल को थाने ले गई.
इसे भी पढ़ें : खेत में हैवानियत और खूनी खेल! अर्धनग्न अवस्था में मिली युवती की लाश, गले में कसा था सलवार का नाड़ा, आखिर उस रात क्या हुआ उसके साथ?
इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद लोग दबी ज़ुबान कहने लगे कि “यह तीन सिपाहियों का लव ट्रायंगल है.” कसया थाना प्रभारी अमित शर्मा के मुताबिक महिला कांस्टेबल के पति ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. यह घटना न केवल पुलिस महकमे की छवि पर दाग है, बल्कि यह भी सवाल खड़ा करती है कि जब वर्दीधारी ही मूल्यों की धज्जियां उड़ाएंगे तो आमजन से क्या उम्मीद की जा सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें