![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
लखनऊ. राजधानी लखनऊ में एक महिला सिपाही ने इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाया है. महिला कांस्टेबल ने एसएचओ की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की है. महिला सिपाही ने एसएचओ कृष्णानगर पर गंदी हरकत करने का आरोप लगाया है.
कृष्णानगर थाने में तैनात महिला सिपाही ने थाना प्रभारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. सिपाही ने गलत व्यवहार करने, गंदी नीयत रखने, गलत हरकत करने समेत चरित्र पर कमेंट करने का आरोप लगाया है. इस मामले में अधिकारियों से भी शिकायत की है.
इसे भी पढ़ें – केंद्रीय मंत्री के खिलाफ लगे होर्डिंग्स, लिखा- तेरी खैर नहीं…
महिला सिपाही ने इंस्पेक्टर पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई है. अपनी शिकायत में पीड़ित महिला सिपाही द्वारा अभद्र व्यवहार और टीका टिप्पणी का आरोप लगाया गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए सीपी एसबी शिरडकर ने डीसीपी रवीना त्यागी को जांच करने का निर्देश दिया है.
कृष्णानगर कोतवाली में तैनात महिला सिपाही का कहना है कि थाना प्रभारी ने उसकी ड्यूटी अपने साथ हमराही के तौर पर लगा रखी है. आरोप है कि थाना प्रभारी उस पर गंदी नीयत रखता है. उसने महिला सिपाही के साथ गलत हरकत भी की. महिला कांस्टेबल ने शिकायत कर न्याय की मांग की है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक