प्रतीक चौहान, रायपुर. आयुष्मान कार्ड से इलाज की फाइल अप्रूवल कराने के लिए स्टेट नोडल एजेंसी में पदस्थ महिला डॉक्टर द्वारा संबंधित डॉक्टर से फाइल अप्रूवल करने के एवज में 2-2 हजार रूपए की डिमांड करने वाली खबर लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी. इस खबर के बाद स्वास्थ्य संचालक ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

स्वास्थ्य संचालक भीम सिंह ने लल्लूराम डॉट कॉम से बात चीत में बताया कि डॉक्टरों की कमी के चलते ऑडिट के लिए शासकीय अस्पतालों से डाक्टरों बुलाया गया था, ताकि जल्द से जल्द ऑडिट का काम निपटाया जा सके लेकिन इस तरह से पैसे मांगने की जानकारी लल्लूराम डॉट कॉम की खबर से मिली है. इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, आयुष्मान कार्ड से इलाज करने वाले प्राइवेट अस्पताल या तो आना-कानी करते है या अतिरिक्त पैसे मांगते हैं. ऐसे ही कुछ अस्पतालों के खिलाफ पिछले दिनों कार्रवाई भी हुई. इसे लेकर लल्लूराम डॉट कॉम ने आयुष्मान कार्ड से हुए इलाज के पेमेंट की फाइल अप्रूवल करने/आगे बढ़ाने के लिए डील का खुलासा किया था. इसके बाद स्टेट नोडल एजेंसी ने लल्लूराम डॉट कॉम से कार्रवाई के लिए प्रमाण मांगे.

लल्लूराम डॉट कॉम के पास मौजूद प्रमाण संबंधित डॉक्टर (पीड़ित) की अनुमति से स्टेट नोडल एजेंसी को सौंप दिए गए है. जिस डॉक्टर ने संबंधित डॉक्टर को फाइल अप्रूवल के लिए डील करने पहले फोन और फिर मैसेज किया उनका नाम डॉ. माधुरी कृष्णानी बताया जा रहा है.

इस संबंध में डॉ माधुरी से भी उनका पक्ष लेने लल्लूराम डॉट कॉम ने फोन किया और लल्लूराम के पास मौजूद डिलिंग के सबूत दिखाने की बात कही. जिसपर डॉ माधुरी का कहना था कि उन्होंने कोई डील के लिए फोन नहीं किया है और न ही मैसेज किया है और वो ऑफिस में है इसलिए उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया.