साइबर अपराधियों ने एक महिला डॉक्टर को डिजिटल धोखाधड़ी के जाल में फंसाकर 12 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली. ठगी का शिकार बनीं डॉ. ममता चौधरी, जो रायगढ़ा जिले में अपर जिला जनस्वास्थ्य अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. इस संबंध में उन्होंने रायगढ़ा थाना में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के अनुसार, कुछ दिन पहले डॉ. चौधरी को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को कूरियर कंपनी का कर्मचारी बताया. कॉलर ने दावा किया कि उनके आधार कार्ड से जुड़ा एक संदिग्ध बैग पकड़ा गया है और उनके खिलाफ गंभीर आरोप दर्ज किए गए हैं. इसके तुरंत बाद कॉल को एक अन्य व्यक्ति को ट्रांसफर कर दिया गया, जिसने खुद को पुलिस अधिकारी बताया.

  ठगों ने डॉक्टर को घर से बाहर न निकलने की चेतावनी दी और कहा कि जांच पूरी होने तक वह कहीं नहीं जाएं. उन्होंने गिरफ्तारी का डर दिखाकर लगातार मानसिक दबाव बनाया और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. लगातार डर और धमकियों के चलते डॉ. चौधरी दो दिनों तक मानसिक रूप से ‘डिजिटल अरेस्ट’ की स्थिति में रहीं. इसी दौरान साइबर अपराधियों ने उनसे 12 लाख रुपये से अधिक की रकम अलग-अलग तरीकों से ठग ली. मामले की शिकायत मिलने के बाद रायगढ़ा पुलिस और साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है.