उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में तैनात 2017 बैच की सब इंस्पेक्टर मेरठ निवासी रेशू मलिक और लकड़ी कारोबारी मोहम्मद ताबिश निवासी बरेली कोर्ट मैरिज करेंगे। ताबिश ने मैरिज कोर्ट में आवेदन किया है। दोनों के बीच एक साल से प्रेम प्रसंग था।
ताबिश ने कहा कि हम निकाह या शादी नहीं करेंगे, केवल कोर्ट मैरिज करेंगे, ताकि जिसका जो धर्म है, वैसा ही रहे। हालांकि दरोगा के भाई ने कोर्ट में इस शादी को लव जेहाद बताकर आपत्ति दर्ज करा दी है।
महिला दरोगा मेरठ के एक गांव की रहने वाली है और जाट बिरादरी से है। वहीं आरोपी युवक बरेली के बहेड़ी कस्बे का है, युवक मुस्लिम समुदाय है। युवती यूपी पुलिस में एसआई है। पहले वह बरेली के देहात क्षेत्र के थाने में तैनात रही, अब मौजूद समय में बरेली के शहर के थाने में तैनात है।
महिला दरोगा के भाई ने बताया कि प्राइवेट वाहन चलाने वाला युवक जिसकी उम्र भी ज्यादा है। वह पूर्व में दरोगा बहन को अपनी गाड़ी से कई बार ड्यूटी के लिए लाने और ले जाने का काम करता था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक