लखनऊ. एक महिला IPS ने अपने ही सीनियर अफसरों पर गंभीर आरोप लगया है. इसके बाद पुलिस विभाग में सनसनी फैल गई है. महिला आईपीएस ने एडीजी और आईजी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्हाेंने मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए डीजीपी से लिखित शिकायत की है.

डीजीपी को भेजे गए शिकायती पत्र में महिला आईपीएस ने कहा है कि दोनों ही अफसर बिना वजह उसके कार्यक्षेत्र में बाधा डालते हैं. साथ ही उसकी जाति को लेकर भी अभद्र टिप्पणी करते हैं. डीजीपी को शिकायती पत्र भेजने के बाद महिला आईपीएस अब लंबी छुट्टी पर चली गई है. महिला अफसर की शिकायत को डीजीपी ने गंभीरता से लिया है. डीजीपी ने फिलहाल आरोपित अफसरों पर जांच बैठा दी है. पूरे मामले की जांच डीजी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – Ghaziabad News : रेप का आरोपी कोर्ट से हुआ फरार, लापरवाही करने वाले कांस्टेबल पर FIR दर्ज

डीजीपी को भेजे शिकायती पत्र में महिला IPS ने आरोप लगाया है कि कुछ दिन पहले महिला हेड कांस्टेबल के साथ वारदात हुई थी. उस मामले को लेकर भी दोनों अफसरों ने अभद्रता की थी. जबकि हेड कांस्टेबल के साथ हुई वारदात महिला अफसर के कार्यक्षेत्र की नहीं थी. महिला की शिकायत तो पुलिस विभाग ने गंभीरता से लिया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक