भुवनेश्वर : ओडिशा में बुधवार शाम एक महिला पत्रकार ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने शहर के बापूजी नगर के पास रेलवे ट्रैक से महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया।
मृतक की पहचान मधुस्मिता परिडा के रूप में हुई है। वह एक वेब चैनल के लिए काम करती थी और बापूजी नगर में किराए के मकान में रहती थी। मौत से पहले अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए एक वीडियो में मधुस्मिता ने दावा किया कि उसके पति का किसी दूसरी महिला के साथ संबंध है और उसने उसके साथ रहने से इनकार कर दिया है।
“मेरे पति का किसी दूसरी महिला के साथ विवाहेतर संबंध है। वह मेरे साथ रहने को तैयार नहीं है। इस मुद्दे को सुलझाने के कई प्रयास किए गए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मैं मम्मी (मां) और सभी से माफी मांगती हूं, लेकिन मैं अब इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती,” मधुस्मिता ने वीडियो में कहा।
हालांकि मधुस्मिता के पति श्रीधर जेना ने उनके बीच किसी भी तरह के बड़े विवाद से इनकार किया है। जीआरपी और कैपिटल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
- कुसुम प्लांट हादसा : 36 घंटे बाद हटाया जा सका साइलो, लेकिन मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी, जानिए अब तक का अपडेट
- ऐसा घिनौना इंसान कभी नहीं देखा होगा… रोटी में थूकता दिखा युवक, घटिया करतूत का VIDEO देख आ जाएगी घिन
- अशोकनगर की जनता को मिली सौगात: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-रुठियाई मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, स्टूडेंट्स और व्यापारियों को मिलेगी बड़ी राहत
- ये तो ठगों का मास्टरमाइंड निकला! रातों रात शहर के दुकानों-पेट्रोल पंप के QR कोड कर दिए चेंज, ग्राहकों ने किया स्कैन तो…
- NVIDIA RTX 50 सीरीज GPUs खरीदने का है विचार? तो यहां जानिए कीमतें और खासियत